28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी मीनाक्षी, 20 वर्षों से था इस पल का इंतजार

केबीसी के 13 वें सीजन में पहले एपिसोड में दिखाई देगी। सन् 2000 से कर रही थी केबीसी में आने की तैयारी। 10 अगस्त से 16 अगस्त तक हुई थी मुंबई में शूटिंग।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 25, 2021

2412.jpg

मेरठ। कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी (KBC Hot Seat) की ह़ॉटसीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) के सामने मेरठ की मीनाक्षी (Meenakshi Jain) स्क्रीन पर आए सवालों का जवाब देंगी। मेरठ के ब्रहमपुरी की रहने वाली मीनाक्षी जैन केबीसी के 13वें सीजन में पहले एपिसोड में दिखाई देंगी। मीनाक्षी जैन 27 अगस्त तक आने वाले सभी एपिसोड में दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार प्राइमरी टीचर्स को देने जा रही प्रमोशन का तोहफा, बेसिक शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश

दरअसल, मीनाक्षी ब्रह्मपुरी में रहती हैं। केबीसी के पहले स्लाट में पूरे उत्तर प्रदेश से वह अकेली प्रतिभागी चुनी गईं। मीनाक्षी ने केबीसी में आने वाले एपिसोड में कितने सवाल का जवाब दिए इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है। केबीसी से हुए करार के अनुसार शो से पहले वह इसके विषय में कुछ भी नहीं बता सकती हैं। मीनाक्षी कब हाट सीट पर आएंगी, इसके विषय में उन्होंने नहीं बताया है।

उन्होंने बस इतना ही बताया कि केबीसी में हाटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठना कठिन है। पहले एक सवाल पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्‍ट जीतने वाले को एंट्री मिलती थी। इस सीजन में तीन सवाल पूछे जाएंगे। सबसे तेज जवाब देने वाले को हाटसीट पर जाने का मौका मिलेगा।

मीनाक्षी वर्ष 2000 से केबीसी देखती रहीं हैं। छह राउंड में सफल होने के बाद वह केबीसी में पहुंचीं। इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराया। 10 दिन तक आए सवालों के जवाब दिए। लखनऊ जाकर ग्राउंड आडिशन दिया। फिर 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मुंबई में जाकर केबीसी की शूटिंग की।

यह भी पढ़ें: सेल टैक्स अधिकारियों और सिपाहियों को पीटकर सुपाड़ी से लदा ट्रक ले भागे जीएसटी चोर

बता दें कि मीनाक्षी नियमित रूप से अखबार पढ़ती हैं, करंट अफेयर्स पर पूरी तरह से नजर रखती हैं। मीनाक्षी की शादी एडवोकेट प्रदीप जैन से हुई है। उन्होंने शादी के बाद मेरठ कालेज से एलएलबी की पढ़ाई की। इकोनोमिक्स और एजुकेशन में एमए किया। पिछले साल वह उपभोक्ता न्यायालय में अधिकारी बनीं। उनके दो बेटे हैं।