
UP Assembly Elections Result 2022 : मेरठ में ढहा भाजपा का किला, सात सीटों में चार पर गठबंधन तो तीन बीजेपी के खाते में
UP Assembly Elections Result 2022 मेरठ की 7 विधानसभा सीटों में से सपा गठबंधन ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा की झोली में 3 सीट आई हैं। जबकि पूर्व में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 7 विधानसभा सीटों में से सपा के पास मात्र एक ही शहर सीट थी। भाजपा के कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने करीब एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज कराते हुए सपा प्रत्याशी मनीषा अहलावत को हराया है। वहीं सरधना विधानसभा सीट पर सपा के अतुल प्रधान ने भाजपा के दिग्गज नेता और सरधना से दो बार से विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम को करीब 18 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
सिवाल खास विधानसभा सीट पर भी सपा गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद ने भी भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह को करीब 9 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज कराई है शहर विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन प्रत्याशी रफीक अंसारी ने भी करीब 26 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा को हराया है। वहीं हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक ने सपा गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा को 5 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत का सेहरा पहना है। किठौर विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने भी भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी को बहुत कम वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। लेकिन मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ सोमेंद्र तोमर तथा सपा गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी के बीच मतगणना के अंतिम दौर तक उठापटक चलती रही लेकिन अंत में लगभग 8 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने सपा गठबंधन के प्रत्याशी आदिल चौधरी को हरा दिया।
उधर जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारी मतगणना केंद्रों पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे । मेरठ शहर, किठौर, मेरठ कैंट तथा मेरठ दक्षिण विधानसभा की मतगणना लोहिया नगर मंडी में की गई थी वही सिवाल खास, हस्तिनापुर तथा सरधना विधानसभा की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी के बालाजी , एसएसपी प्रभाकर चौधरी पूरी मुस्तैदी के साथ मतगणना केंद्रों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी तथा लगातार निरीक्षण करते रहे, वहीं एसपी देहात, एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी नगर सहित सभी प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी के साथ डटे रहे ।
Published on:
10 Mar 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
