21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra 2022: मेरठ औघड़नाथ मंदिर कांवड़ियों के स्वागत को तैयार, शिवरात्रि पर 24 घंटे खुलेंगे कपाट

Kanwar Yatra 2022 देश की आजादी के 1857 की क्रांति का अग्रदूत रहा मेरठ का काली पल्टन यानी औघड़नाथ मंदिर कांवड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से सज चुका है। हाजिरी का जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। आज सोमवार से मंदिर पूरे 24 घंटे कांवड़ियों के लिए खुला रहेगा। शिवरात्रि के मौके पर भी पूरे दिन मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। शिवरात्रि पर रात में भी मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे। मंदिर को खूबसूरत ढ़ंग से सजाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 25, 2022

Kanwar Yatra 2022: मेरठ औघड़नाथ मंदिर कांवड़ियों के स्वागत को तैयार, शिवरात्रि पर 24 घंटे खुलेंगे कपाट

Kanwar Yatra 2022: मेरठ औघड़नाथ मंदिर कांवड़ियों के स्वागत को तैयार, शिवरात्रि पर 24 घंटे खुलेंगे कपाट

Kanwar Yatra 2022 सावन महीने के आज दूसरे सोमवार को मंदिरों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। बता दें कि कल मंगलवार को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू कर दिया है। मंदिरों में तड़के से भारी भीड़ है। मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की है।


कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार व शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रृद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। श्रृद्धालुओं का प्रवेश गरूड़ द्वार से किया जाएगा जबकि नंदी द्वार से निकासी की जाएगी। मंदिर प्रांगण में श्रृद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर के सामने ही प्रशासनिक शिविर, खोया-पाया केंद्र, नि:शुल्क जूता केंद्र, स्वास्थ्य शिविर व नि:शुल्क प्रसाद स्टाल लगाया जाएगा। औघड़नाथ मंदिर आने वाले मार्गों नैंसी चौपला, बालाजी मंदिर व एमएच रोड पर भी बैरियर की व्यवस्था बनाई गई है। कांवडियों के लिए मंदिर परिसर में विशेष मेडिकल कैंप लगाए है। इसमें आवश्यक दवा 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी। कांवड़ियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था दर्शन एकेड़मी व जैन मंडप पर की गई है। वहीं कांवड़ियों के लिए अब पूरी रात औघडनाथ मंदिर खुला रहेगा।

यह भी पढ़े : Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में महिला से विशेष संप्रदाय के युवक ने की ऐसी हरकत तो कांवड़ियों ने किया ऐसा हाल

औघड़नाथ मंदिर समिति महामंत्री सतीश सिंघल ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर समिति के द्वारा 18 सीसीटीवी कैमरे और जिला प्रशासन द्वारा 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर समिति के 30 लोग और 70 सेवादार सोमवार और मंगलवार शिवरात्रि पर विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालेंगे। अध्यक्ष डॉ. महेश बंसल ने बताया कि मंदिर मार्गों पर भी इस बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।