
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर डॉक्टरों की ओर से मनाई गई पार्टी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस पार्टी में डॉक्टरों ने सरकारी एंबुलेंस में भरकर शराब की पेटियां मंगाई। इसके बाद शराब के नशे में धुत डॉक्टरों ने रशियन डांसरों के ठुमकों का जमकर आनंद लिया। ये सब तब हो रहा था, जब देश में आए दिन एंबुलेंस की कमी की वजह से मरीजों की जान जाने और लोगों को शवों को अपने कंधे और साइकिल तक पर ले जाने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में अपनी मस्ती के लिए डॉक्टों की ओर से एम्बुलें में शराब मंगाने की चारों ओर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्यक्रम के वीडियों पर लोग नाराजगी जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।
प्रदेश सरकार ने तलब की रिपोर्ट
कैबिनेट बैठक के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मेरठ के मेडिकल कॉलेज में जो हुआ वह ठीक नहीं है। सरकार ने इस मामले में रिपोर्ट मंगी है । वहीं, मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाहक प्रिंसिपल ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी है। डीजीएमई केके गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि केके गुप्ता मेरठ कॉलेज के प्रिंसिपल रह चुके हैं।
सिल्वर जुबली फंक्शन मना रहे थे डॉक्टर
डॉक्टरों ने सोमवार को पार्टी के लिए एंबुलेंस का इतेमाल शराब की पेटियां ढोने के लिए किया। दरअसल, यहां बीते दो दिन से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन 1992 बैच के डॉक्टरों का बैच सिल्वर जुबली फंक्शन मना रहा है। मेडिकल कॉलेज के परिसर में इस दौरान सोमवार को जमकर धमाल हुआ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हुई पार्टी में इस दौरान खुलेआम शराब का दौर चला। इतना ही नहीं शराब के साथ ही रशियन डांसर का बैले डांस भी हुआ। इस दौरान एंबुलेंस में भरकर शराब की बोतलें भी मंगाई गईं। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस से कार्यक्रम में खाने-पीने का सामान भी मंगाया गया।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी है और कई दिन से आधे से ज्यादा डॉक्टर सर्दी की छुट्टियों पर हैं। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विनय अग्रवाल ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि 92 बैच का कार्यक्रम था। डांस और कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एंबुलेंस का भी पता किया जाएगा कि वह सरकारी थी या निजी।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी है और कई दिन से आधे से ज्यादा डॉक्टर सर्दी की छुट्टियों पर हैं। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विनय अग्रवाल ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि 92 बैच का कार्यक्रम था। डांस और कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एंबुलेंस का भी पता किया जाएगा कि वह सरकारी थी या निजी।
Published on:
26 Dec 2017 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
