
मेरठ की सड़कों का जाम से मिलेगी निजात, शासन स्तर की बैठक में लिए ये अहम निर्णय
NIC video conference of officers in Meerut प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में, मेरठ महानगर में भैंसाली बस स्टेशन को अन्यत्र शिफ्ट कराए जाने हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव, परिवहन एवं अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ मुख्य सचिव कार्यालय में तथा मेरठ के अधिकारियों द्वारा एनआईसी वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। एनआईसी में आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपज़िलाधिकारी सरधना सूरज पटेल, अपर ज़िलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात) जितेन्द्र श्रीवास्तव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी मेरठ हिमेश तिवारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज़ केके शर्मा एवं एनसीआरटीसी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयुक्त, मेरठ मण्डल द्वारा मुख्य सचिव को बताया गया कि मेरठ शहर में भैंसाली बस अड्डा शहर के अन्दर घनी आबादी के बीचों बीच संचालित है तथा शहर के जाम का प्रमुख कारण है। भैंसाली बस स्टेशन शहर के अंदर होने एवं बड़ी संख्या में रोजाना रोडवेज बस एवं सिटी बसों का आवागमन होने से शहर वासियों को ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्या से जूझना पड़ता है। अनुमानित रूप से 1150 बसें प्रतिदिन शहर के अन्दर आती हैं। इन बसों से आने-जाने वाली सवारियों के लिये भारी संख्या में ईरिक्शा,टेम्पो आदि भी संचालित होते हैं। इनमें मुख्यतः 80 सिटी बसें, 25 इलैक्ट्रिक बसें एवं लगभग 21,000 ईरिक्शा संचालित हैं।
इस समस्या के समाधान के लिये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड, द्वारा शहर में भविष्य के लिये यातायात की सुगम व्यवस्था एवं प्रदूषण तथा जाम की रोकथाम के लिये इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट कांप्लेक्स का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता बतायी गयी। जिसके क्रम में आयोजित इस बैठक में भैंसाली बस स्टेशन को स्थानांतरित कर मेरठ शहर के बाहरी 02 स्थल- मोदीपुरम एवं परतापुर में स्थापित कराये जाने का प्रस्ताव माननीय मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया।
Published on:
02 Jun 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
