26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में भाजपा नेता और उनके भाई भी कोरोना के मरीज, सांसद व विधायक हुए क्वारंटाइन

Highlights महानगर अघ्यक्ष का करीबी युवक निकला संकमित पूरी भाजपा महानगर कार्यकारिणी हो गई क्वारंटाइन मेरठ में 85 पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Apr 23, 2020

corona1.jpg

शहर में दो दिन में मिले 2 पॉजिटिव केस, लोग घरों में कैद,गली मोहल्ले में भी पुलिस तैनात,शहर में दो दिन में मिले 2 पॉजिटिव केस, लोग घरों में कैद,गली मोहल्ले में भी पुलिस तैनात,

मेरठ। लॉकडाउन के बाद से मेरठ महानगर की सूनी सड़कों पर भाजपा की गाडियां भाग—दौड़ करने में लगी थीं। कहीं राशन बांटने को लेकर फोटो खिचवाए जा रहे थे तो कहीं मोदी रसोई के उद्धाटन के लिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को बुलाया गया। सभी कार्यक्रमों में भाजपा महानगर अघ्यक्ष मुकेश सिंघल ने भी अग्रणी भूमिका निभाई थी। मुकेश सिंघल के साथ एके भाजपा नेता लगे हुए थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा नेता उनके साथ साए की तरह लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: एक माह से घर पर बैठै बुजुर्ग को हो गया कोरोना

सांसद व विधायक ने की थी शिरकत

भाजपा सांसद और कैंट विधायक ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी। अब जब भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी युवक और उनके भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो पार्टी का ब्लडप्रेशर बढ़ गया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि राजनगर के दिवंगत मरीज की बेटी मेडिकल की छात्रा भी जांच में पाजिटिव मिली है। कुल तीन मरीजों के साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है। किशनपुरा के युवक और उसके भाई में संक्रमण मिलने के बाद क्षेत्र को तीन किमी तक सील किया गया है। हालांकि, युवक की मां का रिजल्ट निगेटिव आया है। सात दिन बाद फिर से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: हॉटस्पॉट सोसाइटी में जुटे कई लोग और प्रशासन से की यह मांग

पांचली खुर्द में कराया भर्ती

दोनों संक्रमित युवकों को पांचली खुर्द भर्ती कराया गया है। भाजपा के कई कार्यकर्ता मान रहे हैं कि संक्रमित युवक कुछ दिन पहले उनके भी घर गया था। इस समय भाजपा में हलचल है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। कैंट विधायक सत्यप्रकाश भी बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। कोरोना ने भाजपा का सिरदर्द बढ़ा दिया है। भाजपा नेता के वहीं अभी तक इस नई चेन का पता नहीं चल पाया है कि यह कहां से शुरू हुई है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की भी सिरदर्दी अधिक बढ़ गई है। महानगर अध्यक्ष, उनकी पत्नी और बेटी को बीआईटी परतापुर में क्वारंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा की पूरी महानगर कार्यकारिणी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।