31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: होटल में एक घंटे के लिए इतने रुपये वसूले जाते थे युवकों से- देखें वीडियो

Uttar Pradesh के Meerut शहर में ऑनलाइन हो रहा है देह व्‍यापार का काम साहिल होटल में पकड़े गए युवक और युवतियों ने किया इसका खुलासा एस्कार्ट सर्विस के नाम से चल रहे वेब पोर्टल पर हैं कई लड़कियों के फोटो

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jul 19, 2019

meerut

Meerut: होटल में एक घंटे के लिए इतने रुपये लेती थीं युवतियां, नाइट स्‍टे के लिए वसूले जाते थे इतने हजार रुपये

मेरठ। अब ऑनलाइन शॉपिंग ( online shopping ) की तर्ज पर ही ऑनलाइन देह व्‍यापार का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। उत्‍तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मेरठ ( Meerut ) शहर में ऑनलाइन देह व्‍यापार का काम पांव पसार रहा है। मेरठ ( Meerut ) के साहिल होटल में पकड़े गए सेक्स रैकेट में शामिल युवक और युवतियों ने इसका खुलासा किया है।

ऑनडिमांड भेजी जा रही थीं लड़कियां

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि वे एक एस्कार्ट सर्विस नामक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से यह देह व्‍यापार चला रहे थे। इसके जरिये ही ऑनडिमांड लड़कियां भेजी जा रही थीं। इंटरनेट पर एस्कार्ट सर्विस के नाम से चल रहे इस धंधे में हाईप्रोफाइल लड़कियों के फोटो और उनके मोबाइल नंबर हैं। यह हाईप्रोफाइल देह व्‍यापार का धंधा तेजी से फलफूल रहा है।

यह भी पढ़ें: मेरठ: रेड लाइट एरिया सील होने पर 400 सैक्स वर्कर इस तरह कर रही ग्राहकों से संपर्क, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

ऑनलाइन होती है पेमेंट

वेबसाइट पर दिए नंबरों पर काॅल करने पर फोन उठाने वाला एक ही बात कहता है कि पेमेंट ऑनलाइन होगी। लड़की होटल में ही भेजी जाएगी। मेरठ ( Meerut ) के कई होटलों में छापे के दौरान इस तरह के सेक्स रैकेट पकड़े गए हैं। पूछताछ में युवतियों और युवकों ने बताया कि उनका पहले से कोई संपर्क नहीं था। वे ऑनलाइन डीलिंग होने के बाद ही एक-दूसरे के संपर्क में आए। उसी पर सौदेबाजी हुई। इसका मुख्य सूत्रधार अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

ऐसे चल रहा है गंदा काम

वेबसाइट पर दिए नंबर पर काॅल करने पर वाट्सऐप ( WhatsApp ) पर लड़की की फोटो भेजी जाती है। उसको पसंद करने के बाद पूछा जाता है कि आपके पास होटल का कमरा है या इंतजाम करें। कई होटलों के नाम बताए जाते हैं। किसी एक होटल के नाम पर सहमति बनने के बाद कमरा बुक कर काॅॅल गर्ल भेज दी जाती है। ऐसे कई वाट्सऐप ( Whatsapp ) ग्रुप बने हुए हैं। इनमें कुछ सलेक्टेड लोग ही शामिल हैं। इनमें से अधिकांश रईसजादे या फिर कुछ बिजनेसमैन हैं। लड़कियों के फोटो शेयर करने के बाद रेट भी इसी में तय हो जाते हैं। फोटो और रेट तय होने पर ही लड़की को बुलाया जाता है। उसकी पूरी सुरक्षा का जिम्मा एजेंट का होता है। पकड़े जाने पर उसको छुड़वाने की भी जिम्मेदारी इन एजेंटों की होती है। पुलिस के अनुसार, साहिल होटल के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि दो साल से लड़कियों को होटल में ऑन डिमांड बुलाया जा रहा है। होटल में एक घंटे के 25 रुपये और पूरी रात के लिए 5 हजार रुपये वसूले जाते थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पुलिस अधिकारी जब पहुंचे कोठों के अंदर तो मिला एेसा नजारा...

meerut red light area की सेक्‍स वर्कर्स भी हुईं शामिल

इस ऑनलाइन सेक्‍स रैकेट में मेरठ के रेड लाइट एरिया से निकली सेक्सवर्कर भी शामिल हैं। मेरठ का रेड लाइट एरिया ( Meerut Red Light Area ) कबाड़ी बाजार बंद हुआ तो सेक्स वर्करों ने अपने ठिकाने पाॅश कालोनियों में बना लिए। काॅलोनी में आसपास किसी को पता नहीं चले, इसलिए धंधे को भी ऑनलाइन कर लिया गया।

Meerut में पकड़े गए कई सेक्स रैकेट

मेरठ ( Meerut ) में तीन महीने में दर्जनों ऐसे सेक्स रैकेट पुलिस ने पकड़े हैं, जिनकी डीलिंग ऑनलाइन हो रही थी। बुधवार को भी मेरठ ( Meerut ) की पाॅश कालोनी शास्त्रीनगर के एक होटल में छापेमारी की गई थी। इसमें वहां चल रहे सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। सीओ सिविल लाइंस हरि मोहन सिंह का कहना है क‍ि मेरठ के कई होटल रडार पर हैं। पकड़े गए लोगों ने खुलासा किया कि वे लोग ऑनलाइन बुकिंग करते थे। ( Whatsapp ) पर डीलिंग की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Story Loader