मेरठ

विधायक ने अवैध वसूली करते ट्रैफिक सिपाहियों को पकड़ा, दो सिपाही बाइक छोड़कर फरार

मेरठ में खाकी की करतूत का खुलासा भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने किया। ट्रैफिक सिपाही ट्रक चालक से 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक को देखकर दो सिपाही भाग गए। एक को पकड़ लिया गया।

2 min read
Nov 08, 2023
मेरठ के जीरो माइल चौराहे पर ट्रैफिक सिपाहियों की अवैध वसूल के कारण लगा लंबा जाम।

Meerut News: मेरठ में पुलिस की रिश्वतखोरी का एक मामला कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने पकड़ा। इसकी जानकारी उन्होंने एसपी ट्रैफिक को दी। जिसके बाद एसपी ट्रैफिक ने सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लिया है। बताया जाता रहा है कि मेरठ में जीरो माइल चौराहे पर मंगलवार रात नो एंट्री में घुसे एक ट्रक चालक से ट्रैफिक सिपाही 5,000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे।

एक होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में
अवैध वसूली कर रहे इन सिपाहियों को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मौके से पकड़ा। एक पुलिसकर्मी वर्दी में था। जबकि एक होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में। भाजपा विधायक ने जब पूछताछ की तो एक सिपाही और होमगार्ड बाइक छोड़कर फरार हो गए। विधायक ने एसपी ट्रैफिक को पूरे मामले की जानकारी फोन पर दी। एसपी ट्रैफिक ने मौके पर टीआई को भेजा। इसके बाद बाइक जब्त कर सिपाही का मेडिकल करवाया गया।

ये है पूरा मामला
कैंट विधायक अमित अग्रवाल देर रात जीरो माइल चौराहे पर पहुंचे तो जहां पर एक ट्रक को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका हुआ था। इसके चलते काफी लंबा जाम लग गया। कैंट विधायक भी जाम में फंस गए। विधायक अपनी गाड़ी से उतरे और ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे। ट्रक चालक ने बताया कि नशे में धुत पुलिसकर्मी नो एंट्री में प्रवेश करने पर 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। विधायक ने ये जानकारी एसपी ट्रैफिक को फोन करके दी।

सिपाही अंकित राणा को मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़ लिया
जिस पर एसपी ट्रैफिक ने टीआई को मौके पर भेजा। विधायक ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो सिपाही और होमगार्ड बाइक छोड़कर फरार हो गए। सिपाही अंकित राणा को मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़ लिया। उसे मेडिकल के लिए भेज दिया। बाइक थाने भिजवा दी गई। बताया जाता है कि दूसरे राज्यों के ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है। रोज इसी तरह ट्रैफिक पुलिसकर्मी वसूली करते हैं।

Updated on:
08 Nov 2023 08:59 am
Published on:
08 Nov 2023 08:58 am
Also Read
View All

अगली खबर