22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ccsu hostel fee hike case : छात्रों के उग्र तेवर देख बैकफुट पर आए विवि प्रशासन ने वापस लिया फैसला

ccsu hostel fee hike case चौधरी चरण सिंह विवि प्रशासन ने 2022-23 के शैक्षिक सत्र में छात्रावास और मेस शुल्क में 30 प्रतिशत शुल्क वृद्धि कर दी है। विवि प्रशासन द्वारा हास्टल और खाने के शुल्क में की गई वृद्धि की जानकारी छात्रों को उस समय हुई जब छात्र छात्रावास के लिए नामांकन करा रहे थे। इसकी जानकारी छात्र संगठनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। आज मंगलवार को छात्रों ने छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया तो विवि बैकफुट पर आ गया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 23, 2022

ccsu hostel fee hike case : छात्रों के उग्र तेवर देख बैकफुट पर आए विवि प्रशासन ने वापस लिया फैसला

ccsu hostel fee hike case : छात्रों के उग्र तेवर देख बैकफुट पर आए विवि प्रशासन ने वापस लिया फैसला

ccsu hostel fee hike case चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 2022-23 सत्र में छात्रावास शुल्क में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। सीसीएसयू ने छात्रावास के लिए पंजीकरण कराते समय छात्रों को जब इस फीस वृद्धि की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ने लगे। सत्र 2021.22 में छात्रावास शुल्क 33300 रुपये था। सत्र 2022-23 में इसकों बढ़ाकर 47175 रुपये कर दिया गया। यह बढ़ोत्तरी मेस शुल्क में की गई। पिछले साल 2021-22 में मेस शुल्क 25500 रुपये था। इस बार 2022-23 के शैक्षिक सत्र में मेस शुल्क को 13875 रुपये बढ़ाकर 47175 रुपये कर दिया गया। एक सत्र में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी से छात्रों में आक्रोश फैल गया।

इस शुल्क वृद्धि के विरोध में आज छात्रों ने छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में विवि परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कुलपति व रजिस्ट्रार से इसको वापस लेने की मांग की। जिस पर आज विवि प्रशासन ने शुल्क वृद्धि को वापस ले लिया है। छात्र नेता विनीत चपराना ने इसे छात्रों की जीत बताया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 में मेस के खाने में यह बढ़ोतरी की थी। इससे पहले छात्रों को मेस में एक दिन में 83 रुपये का खाना मिलता था। विवि प्रशासन ने इसको बढ़ाकर 131ः 25 रुपये कर दिया था। विवि प्रशासन का कहना था कि अब छात्रों को खाने के साथ सुबह के समय फल, दोपहर में दही और शाम को मिठाई मिलेगी। बता दे कि सीसीएसयू परिसर में आठ छात्रावास हैं। इन छात्रावासों में कुल 850 कमरे हैं। हर कमरे में दो छात्रों के रहने की व्यवस्था है।


यह भी पढ़ें : ITMS implement in Meerut : आम हो या खास अब यातायात नियमों के उल्लंघन पर इस शहर में सबका कटेगा चालान


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने छात्रों के हंगामे को देखते हुए विश्वविद्यालय के छात्रावासों की शुल्क बढ़ोतरी को वापस ले लिया है। पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में 13800 रुपये से अधिक शुल्क लिया जा रहा था। जिस पर अब तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। जिन छात्रों ने ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है उनकी फीस बाद में एडजस्ट की जाएगी। छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि विवि की मनमानी किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विवि के छात्रावास में रहने वाले छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं। पहले से ही विवि प्रशासन ने छात्रावास की फीस में इतनी वृद्धि की हुई है। इससे अधिक फीस वृद्धि ग्रामीण परिवेश के छात्र वहन करने की स्थिति में नहीं है।