15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2023: यूट्यूब के सहारे, पढ़ाई की नैय्या लगाई पार, यूपी में कर दिया टॉप

ना कोई टयूशन और ना नोट्स। बस यूट्यूब पर सबजेक्ट टॉपिक संबंधी वीडियो देखकर यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर मेरठ के राजीव ने टॉप टेन में जगह बना ली।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 26, 2023

a2605.jpg

इस बार टापर्स की लिस्ट में मेरठ का जलवा है। मेरठ के तीन छात्र—छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के रिजल्ट में टॉप टेन में जगह बनाई है।

तीनों ही छात्र ग्रामीण परिवेश हैं और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई कर यूपी के टाप टेन में जगह पाई है। इनमें एक राजीव भी हैं। जिन्होंने बिना टयूशन और नोट्स के यूटयूब के सहारे यूपी बोर्ड की 12 वीं परीक्षा पास कर ली।

हर सब्जेक्ट पर बनाई पकड़
निरंतर पढ़ाई, सेल्फ स्टडी और यूट्यूब पर टॉपिक संबंधी वीडियो देखकर राजीव ने अपने विषयों पर पकड़ बनाई। राजीव का कहना कि ज्यादातर वो यूटयूब पर ही सब्जेक्ट और टॉपिक का रिवीजन करते थे। इसी के बल पर ही उन्होंने 12वीं कक्षा में मुकाम हासिल किया।

मवाना रोड मसूरी गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र राजीव ने जनता इंटर कॉलेज बना के बारहवीं कक्षा के छात्र के रूप में जिला टॉप किया है। बहन-भाई में सबसे बड़े राजीव के मुताबिक, उन्होंने 2021 में दसवी कक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक ने 59 साल की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर बांटी मिठाइयां

12वीं कक्षा में उन्होंने पीसीएम लिया और रेगुलर स्कूल की क्लास की। राजीव के मुताबिक, उन्होंने 11वीं 12वीं में किसी विषय का ट्यूशन नहीं लगाया। उन्होंने यूट्यूब पर विषयवार वीडियो की मदद से प्रत्येक विषय पर पकड़ बनाई।