
इस बार टापर्स की लिस्ट में मेरठ का जलवा है। मेरठ के तीन छात्र—छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के रिजल्ट में टॉप टेन में जगह बनाई है।
तीनों ही छात्र ग्रामीण परिवेश हैं और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई कर यूपी के टाप टेन में जगह पाई है। इनमें एक राजीव भी हैं। जिन्होंने बिना टयूशन और नोट्स के यूटयूब के सहारे यूपी बोर्ड की 12 वीं परीक्षा पास कर ली।
हर सब्जेक्ट पर बनाई पकड़
निरंतर पढ़ाई, सेल्फ स्टडी और यूट्यूब पर टॉपिक संबंधी वीडियो देखकर राजीव ने अपने विषयों पर पकड़ बनाई। राजीव का कहना कि ज्यादातर वो यूटयूब पर ही सब्जेक्ट और टॉपिक का रिवीजन करते थे। इसी के बल पर ही उन्होंने 12वीं कक्षा में मुकाम हासिल किया।
मवाना रोड मसूरी गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र राजीव ने जनता इंटर कॉलेज बना के बारहवीं कक्षा के छात्र के रूप में जिला टॉप किया है। बहन-भाई में सबसे बड़े राजीव के मुताबिक, उन्होंने 2021 में दसवी कक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
12वीं कक्षा में उन्होंने पीसीएम लिया और रेगुलर स्कूल की क्लास की। राजीव के मुताबिक, उन्होंने 11वीं 12वीं में किसी विषय का ट्यूशन नहीं लगाया। उन्होंने यूट्यूब पर विषयवार वीडियो की मदद से प्रत्येक विषय पर पकड़ बनाई।
Published on:
26 Apr 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
