
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने की एमडीए अधिकारियों के साथ बैठक,अवैध निर्माण पर हुई सख्त
Meerut commissioner आज मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें आयुक्त ने एमडीए के अधिकारियों को अवैध कालोनी व अवैध निर्माण की सूची बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से सामान्य परिचय प्राप्त किया।
आयुक्त ने मेरठ विकास प्राधिकरण की योजनाओं की स्थिति के बारे में तथा प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी अपने कार्यों को स्पष्ट करें। उन्होंने जेेई को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण को चिन्हित कर सूची बनाए तथा नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने शताब्दी नगर व लोहिया नगर में पीएम आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली।
इसके अलावा सरायकाजी में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर आवंटियों को कब्जा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण कुछ नए प्रोजेक्ट लाए ताकि प्राधिकरण की आय को बढाया जा सके। उन्होंने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) को नगर निगम को हैण्ड ओवर करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सचिव एमडीए चन्द्रपाल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Published on:
10 Oct 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
