
one country one election, एक देश एक चुनाव
One country one election, एक देश एक चुनाव: one country one election मामले में यूपी की राजनीति का पारा भी हाई हो गया है। one country one election के लिए गठित समिति को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। one country one election यानी एक देश एक चुनाव के बारे में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जी देश के अन्य गंभीर मुददों से ध्यान भटकाने के लिए अब ये लेकर आए हैं। पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि उनकी निजी राय है कि हालांकि इससे देश का बहुत पैसा बचेगा। लेकिन वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी को one country one election मामले में विपक्ष को भरोसे में लेना चाहिए था।
एक देश एक चुनाव मसले पर केंद्र सरकार को विपक्षी दलों की बैठक बुलानी चाहिए थी। जिसमें इस मुददे पर विपक्ष से बातचीत की जाती। कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने कहा कि जहां देश हित की बात आती है कांग्रेस हमेशा साथ होती है। केंद्र में सरकार किसी की भी हो। कारगिल युद्ध के दौरान भी कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पूरा साथ दिया था। उन्होंने कहा कि one country one election के लिए केंद्र ने कमेटी का भी गठन कर दिया। इस कमेटी में विपक्ष के लोगों को भी रखा जाना चाहिए था। जिससे वे भी अपनी राय रखते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन हमारे भूभाग पर कब्जा कर रहा है। मणिपुर के हालात खराब हैं। पीएम मोदी जी के करीबी अडानी जी पर एक और बड़ा आरोप है। इन सभी मुद्दों से पीएम मोदी देश की जनता का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं। भाजपा और पीएम मोदी जी विपक्षी गठबंधन की एकता से भी डरे हुए हैं। इसी कारण वो जल्दी देश में चुनाव कराना चाहते हैं। जिससे विपक्ष को अपनी तैयारी का मौका ना मिल सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तैयारी हो या ना हो लेकिन जनता भाजपा को हटाने का पूरा मूड बना चुकी है।
Published on:
01 Sept 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
