7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ डबल मर्डर केस में अब पुलिस से बचता फिर रहा वेस्ट यूपी का यह कुख्यात बदमाश

डबल मर्डर की साजिश रचने वाले सुशील मूंछ समेत छह के वारंट जारी

2 min read
Google source verification
sushil moonchh

मेरठ। सोहरका में गवाह मां-बेटे के लाइव मर्डर की साजिश रचने वाले कुख्यात सुशील मूंछ समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट जारी किया है। पुलिस सुशील मूंछ की तलाश सरगर्मी से कर रही है, लेकिन भूमिगत हुआ सुशील मूंछ और उसका बेटा टोनी कहां हैं इसका पता किसी को नहीं है। हत्या की साजिश में जब से सुशील मूंछ का नाम सामने आया है वह तभी से फरार हो गया है। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना अंतगर्त मथेड़ी का रहने वाला कुख्यात मूंछ प्रधान जी के नाम से कुख्यात है। मथेडी गांव में सुशील के घर दबिश देने गई पुलिस को घर में ताले के अलावा और कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़ेंः योगी जी, लाइव देखिए मेरठ में मनचला किस तरह युवती से सरेआम रही कर रहा छेड़खानी!

यह भी पढ़ेंः मेरठ में हथियारों की बड़ी डील के लिए रुके थे पंजाब के कुख्यात अमरवीर सिंह और हरजोत, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आनी थी खेप

मां-बेटे के मर्डर में साजिश

सभी सूत्रधार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट मिल गया है। सुशील मूंछ समेत इन अभियुक्तों पर पुलिस 25 हजार रूपये का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी है।

क्या था मामला

24 जनवरी को दोपहर परतापुर का सोहरका गांव गोलियों की तडतडाहट से दहल गय था। गांव में बलविंदर और उसकी मां निछत्तर कौर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बलविंदर के पिता नरेंद्र की हत्याकांड में दोनों को गवाही देनी थी। मां-बेटे को गवाही देने से मना किया जा रहा है और उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। कुख्यात सुशील मूंछ के इशारे पर ही तीन हत्यारोपियों ने दोनों की हत्या का अंजाम दिया था। मामले में विनय, मुजफ्फरनगर के विकास जाट और गोलू के अलावा एक अन्य को आरोपी बनाया था। जिसमें विनय उर्फ मांगे ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। विकास जाट की मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। मेरठ पुलिस ने जब मांगे को रिमांड पर लिया तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हत्याकांड का सूत्रधार कुख्यात सुशील मूंछ उसका बेटा टोनी है।

यह भी पढ़ेंः यह है मेरठ पुलिस, जिम सेंटर पर गोली बरसाने की घटना २४ घंटे दबाए रही

यह भी पढ़ेंः नए डीएम ने निरीक्षण के दौरान गर्मी में ज्यादा काम करने के लिए दिया कर्मचारियों को दिया यह टिप्स!

सरेंडर करने की फिराक में सुशील

90 के दशक का शातिर बदमाश सुशील मूंछ किसी जमाने में अपराध की दुनिया का बेताज बदशाह था। उसके नाम से ही लोगों की रूह कांपती थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस उसे कभी गिरफ्तार नहीं कर सकी। उसने हमेशा साठगांठ तरीके से ही समर्पण किया है। मुजफ्फरनगर की राजनीति में भी उसका रसूख रहा है। सूत्रों की मानें तो सुशील मूंछ अपने बेटे टोनी के साथ सरेंडर करने की फिराक में है। वह दिल्ली या फिर उत्तराखंड में पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः बीयर मांगी तो देने से इनकार कर दिया, मारी बोतल में लात तो दोस्त का कर दिया हाल

यह भी पढ़ेंः मेरठ में गवाह की गुहार के बाद भी पुलिस सो रही, अब मां पर हुर्इ ताबड़तोड़ फायरिंग