11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर रिश्वत लेता डूडा कर्मचारी कैमरे में कैद, डीएम ने भेजी रिपोर्ट

Bribery in Meerut Duda office मेरठ डूडा आफिस हमेशा सुर्खियों में रहता है। बता दें कि डूडा में रिश्वतखोरी को लेकर आए दिन मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में लीपापोती के अलावा और कुछ नहीं होता। अब डूडा आफिस में काम करने वाले कर्मचारी का 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। इसे बाद से डूडा आफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 30, 2022

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर रिश्वत ले रहा डूडा कर्मचारी कैमरे में कैद, डीएम ने भेजी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर रिश्वत ले रहा डूडा कर्मचारी कैमरे में कैद, डीएम ने भेजी रिपोर्ट

Bribery in Meerut Duda office जिले के डूडा आफिस में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में मकान दिलवाने के नाम पर रिश्वत लेता हुआ कर्मचारी आउटसोर्सिग कंपनी का कर्मचारी कैमरे में कैद कर लिया गया है। यह कर्मचारी काफी समय से डूडा मेरठ के आफिस में तैनात है। यह कर्मचारी 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा है। जो कि कैमरे में कैद हुई है। पूरा प्रकरण जिलाधिकारी दीपक मीणा के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसके लिए डूडा मुख्य कार्यालय पत्र लिखकर कर्मचारी को हटाने और आउटसोर्सिग कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने को कहा है। बताया जाता है कि रिश्वतखोर कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम खुलेआम रिश्वत का खेल जारी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर डूडा में कार्यरत आउटसोर्सिग के एक कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डूडा आफिस में कार्यरत ये आउटसोर्सिग कंपनी का कर्मचारी मेज की आड़ में चुपचाप नोट जेब में रखते दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी मेरठ ने वीडियो को देखने के बाद रिश्वतखोर कर्मचारी को हटाने के लिए निदेशालय को पत्र लिखा है। कर्मचारी का रिश्वत लेते जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें एक व्यक्ति डूडा आफिस में आता है। व्यक्ति आकर कुर्सी पर लाल रंग टीशर्ट बैठे कर्मी के पास बैठ जाता है। बाहर से आया व्यक्ति जेब से रुपये निकालकर गिनता है। ये सभी 500—500 रुपये के नोट है। इसके बाद बाहर से आया व्यक्ति 20 हजार रुपए गिनकर लाल टीशर्ट पहने कर्मचारी को देकर चला जाता है।

यह भी पढ़े : मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए मतदेय स्थलों पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप

डूडा कर्मचारी पैसे लेकर जेब में रख लेता है। पूरा घटनाक्रम की चुपचाप फोन से वीडियो बना लेता है। जो वायरल हो रहा है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि वीडियो में जो कर्मी पैसे लेता नजर आ रहा है, वो आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से काम कर रहा है। एजेंसी के माध्यम से उसे पद पर रखा है। आउटसोर्सिंग एजेंसी हायर सीधे निदेशालय से होती है। निदेशालय को एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने और इस कर्मचारी को हटाने का पत्र भेजा है।