17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएचसी खरखौदा में लगी मेरठ की पहली हेल्थ एटीएम मशीन, सांसद ने करवाई पहली जांच

Health ATM Machine आज मेरठ को पहली हेल्थ एटीएफ मशीन मिल गई। ये मशीन मेरठ के खरखौदा ब्लाक के सीएचसी में लगाई गई है। मेरठ की पहली हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ मेरठ हापुड से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम मशीन का उद्धाटन करने के बाद पहली जांच भी अपनी ही करवाई। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इससे गरीब और देहात क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 25, 2022

सीएचसी खरखौदा में लगी मेरठ की पहली हेल्थ एटीएम मशीन, सांसद ने करवाई पहली जांच

सीएचसी खरखौदा में लगी मेरठ की पहली हेल्थ एटीएम मशीन, सांसद ने करवाई पहली जांच

Health ATM Machine आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को सांसद राजेंद्र अग्रवाल और मेरठ सीडीओ शशांक चौधरी की उपस्थिति में खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनपद की प्रथम हेल्थ एटीएम/ हेल्थ कियोस्क मशीन का शुभारंभ किया गया। इस हेल्थ एटीएम मशीन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय जांच सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस हैल्थ एटीएम द्वारा रोगियों के 32 प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा सकेंगे। जिनकी संख्या बढ़ाकर 45 की जाएगी। इस मशीन द्वारा की जाने वाली जांच में वजन, लंबाई, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, कोविड-19 की जांच, बीएमआर, बोन मास, मेटाबॉलिक एज इत्यादि की जांच तुरंत प्राप्त की जा सके सकेगी। जिससे रोगी का तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा।


सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह जनपद मेरठ की प्रथम हेल्थ एटीएम है तथा आने वाले समय में भावनपुर तथा अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की और मशीनें स्थापित की जाएंगी ताकि जनपद के अधिक से अधिक व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह मशीन आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित की गई है। उन्होंने सांसद को बहुत कम समय में जनपद मेरठ में इस मशीन की स्थापना के लिए धन्यवाद किया।


यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat : मेरठ के कबाड से जुगाड़ का पीएम मोदी ने किया मन की बात में जिक्र

इस दौरान मेरठ भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, डॉ विश्वास चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, डॉक्टर जावेद हुसैन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, डॉ प्रफुल्ल वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं कस्बे के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग