13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल पहले गायब हुई बच्ची की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, कहानी जान हो जाएंगे हैरान !

Meerut Crime: मेरठ में दो साल पहले पांच साल की बच्ची ‘किट्टू’ को अगवा कर हत्या कर दिया गया था। मामले का खुलसा अब हुआ है। आरोपी ने पुलिस को जो बताया वो हैरान कर देने वाला है। 

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nishant Kumar

Mar 08, 2025

Meerut

Meerut Kittu Murder Case: मेरठ में दो साल पहले 4 जनवरी 2023 (बुधवार) को पांच साल की किट्टू गायब हो गई थी। किट्टू के माता-पिता ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान CCTV में बच्ची को एक युवक के साथ जाते देखा। दो साल बाद शनिवार को मामले का खुलासा हुआ है।

क्या है पूरा मामला ? 

मेरठ के टीपीनगर स्थित मुल्ताननगर में वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। वह इसी कॉलोनी में अपना खुद का घर भी बनवा रहे हैं। 4 जनवरी को उनकी पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टो अचानक कमरे से लापता हो गई।  

वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी 2023, बुधवार की रात वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे। लेकिन रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली तो बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने तुरंत बेटी की तलाश शुरू की, लेकिन सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला।  

पुलिस को दी जानकारी 

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और पूरे घर में बेटी को ढूंढ़ा, मगर वह कहीं नहीं मिली। जब वह बाहर निकले तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने आसपास के इलाकों में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, सुबह 5 बजे उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

बच्ची को किया अगवा 

सुबह पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक अहम फुटेज सामने आया। इस फुटेज में बच्ची घर के बाहर आती हुई दिखाई दे रही थी।  घटना रात करीब 11 बजे की थी। फुटेज में दिखा कि बच्ची फ्रॉक पहने घर से बाहर निकली। तभी दाईं ओर से एक युवक आता नजर आया, जिसने अपने चेहरे को मफलर से ढक रखा था।  

युवक, बच्ची को घर के बाहर अकेले खड़ा देखकर ठिठक गया। फिर वह धीरे-धीरे उसके पास आया, उससे बात करने लगा और उसे बहलाने की कोशिश की। कुछ ही पल बाद उसने बच्ची का हाथ पकड़ा और चार कदम आगे बढ़ा। फिर अचानक उसने बच्ची को गोद में उठा लिया और सड़क के दूसरी ओर चला गया।  

तब नहीं मिला था कोई सुराग 

फुटेज में यह भी साफ दिख रहा था कि युवक को पहले से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी थी। उसने बच्ची को उठाते समय जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। उसकी हरकतों से लग रहा था कि वह इस अपहरण को लेकर किसी संशय में नहीं था। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। 

आज हुआ मामले का खुलासा हुआ 

बच्ची की मां की दी गई सूचना के आधार पर, अपहरण के दो साल बाद पुलिस ने आज, 8 मार्च की सुबह, आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुमित ने स्वीकार किया कि उसने ही किट्टू का अपहरण किया था। अपहरण के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी और फिर उसके शव को किट्टू के घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में दफना दिया था। पुलिस इस मामले की जांच अपहरण के बाद से ही कर रही थी। अब, आरोपी सुमित की निशानदेही पर पुलिस खेत में खुदाई कर बच्ची के कंकाल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

आखिर सुमित ने क्यों की किट्टू की हत्या 

बच्ची के पिता वीरेंद्र कुमार जिस घर में किराए पर रहते थे, उसी घर में 28 वर्षीय सुमित भी अपने भाई और भाभी के साथ रहता था। सुमित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 2023 में उसकी भाभी गर्भवती थी। उसने आरोप लगाया कि किट्टू की मां, पुष्पा, ने उसकी भाभी को कोई दवाई पिला दी थी, जिसके कारण गर्भ में ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। इसी रंजिश में सुमित ने बदला लेने के इरादे से किट्टू की हत्या कर दी और उसे खेत में गाड़ दिया। 

पुष्पा को ये बात कैसे पता चली ? 

सुमित की इस करतूत की जानकारी उसकी भाभी को भी थी। उसने यह बात सुमित की पत्नी को बताई थी। इसके बाद सुमित और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। सुमित अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और मामला अलग रहने तक पहुंच गया। गुस्से में आकर सुमित की पत्नी ने यह राज बच्ची की मां पुष्पा को बता दिया। पुष्पा और उसके पति ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी के बाद, आज सुबह पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया।