
मेरठ। छह दिन बाद 12 अगस्त 2019 यानी सोमवार को बकरीद ( bakrid ) है। इसके लिए बकरों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। इस बीच बकरों को बीयर पिलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो जनपद के लिसाड़ी गेट थाने की बताई जा रही है।
शाहपीर गेट के युवक ने बनाया वीडियो
जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें कुछ युवक बकरे को बीयर पिलाते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शाहपीर गेट के युवक ने बनाई है। उसने ही इस वीडियो को वायरल किया है। युवक ने वीडियो के साथ ही मैसेज दिया कि वह शाहपीर गेट का रहने वाला है। उसने कहा कि कुछ युवक बकरीद के लिए लाए गए युवकों को बीयर पिला रहे हैं।
पांच-छह युवक दिख रहे हैं छत पर
वीडियो में दिख रहा है कि छत पर पांच-छह युवक हैं। इनमें से दो युवक बकरों को बीयर पिला रहे हैं जबकि एक शख्स हाथ में बीयर की बोतल और बकरा पकड़े खड़ा दिख रहा है। छत पर कुछ और बकरे भी बंधे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन बकरों को बीयर की कई बोतलें पिलाई गईं। चर्चा यह भी है कि पिछले साल भी इस तरह की वीडियो वायरल हुई थी। जानकारों के अनुसार, बकरों को वजन बढ़ाने के लिए उनको बीयर पिलाई जाती है। इसके साथ ही बकरों को पानी पिलाकर भी मोटा किया जाता है। इससे उनके अच्छे दाम मिल जाते हैं।
Published on:
06 Aug 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
