8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ के साथ दौड़ी ट्रेन,घंटों बाधित रहा रेलवे ट्रैक

रात आई आंधी ने जमकर तबाही मचाई। लगातार दूसरे दिन आंधी ने जमकर तबाही मचाई। आंधी के चलते कई स्थानों पर दीवारें गिरी तो असंख्य पेड़ भी इसका शिकार हुए। आंधी के चलते बड़ा रेल हादसा होते हुए बचा। जब तेज आंधी में एक पेड़ टूटकर मेरठ हापुड रेलमार्ग पर टूटकर ट्रैक पर गिर गया। इसने जहां प्रयागराज को जाने वाली संगम एक्सप्रेस को अपनी चपेट में ले लिया वहीं रेल मार्ग भी करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 30, 2022

आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ के साथ दौड़ी ट्रेन,घंटों बाधित रहा रेलवे ट्रैक

आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ के साथ दौड़ी ट्रेन,घंटों बाधित रहा रेलवे ट्रैक

रविवार देर रात आई आंधी ने जमकर तबाही मचाई। इससे कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरे। ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर मकानों की छत उड़ गई। वहीं आंधी में रेल सेवा भी बाधित हुई। आंधी के चलते मेरठ हापुड रेल मार्ग करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि तेज आंधी के चलते हापुड रेल मार्ग पर धनौटा गांव के पास एक पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिस समय पेड़ गिरा उसी दौरान मेरठ की ओर से संगम एक्सप्रेस जा रही थी। पेड़ संगम एक्सप्रेस के पहिए में फंस गया और ट्रेन पेड़ के साथ पटरी पर दौड़ती रही। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसके चलते रेलवे की ओएचई वायर भी टूट गई। इसके बाद भी ट्रेन करीब 200 मीटर तक चलती रही। इससे प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

आंधी से मेरठ हापुड रेल मार्ग तीन घंटे तक बंद रहा। रेलवे कर्मचारियों ने जब ओएचई वायर ठीक की और पटरी पर पड़ा पेड़ हटाया उसके बाद ही करीब 12 बजे रेल यातायात समान्य हो पाया। इसके चलते लखनऊ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे तक बाधित रही। मेरठ से रात में 8:20 पर जाने वाली ये ट्रेन करीब 11:30 बजे मेरठ से रवाना हो सकी। यात्रियों ने बताया कि पेड़ इंजन के नीचे फंस गया। लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया गया। यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़े : SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy : एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती के लिए ब्लाॅकों में लगाए जाएंगे शिविर,ये होनी चाहिए योग्यता

हापुड़ और मेरठ स्टेशन से ओएचई की मरम्मत करने के लिए टीम मौके पर पहुंची। पेड़ को काटकर अलग किया। जिसके बाद वायर जोड़ने का काम आरंभ हुआ। लंबी दूरी तक वायर फंस कर टूट जाने से ट्रेन को रवाना करने के लिए हापुड़ से डीजल इंजन भेजा गया। जिसके बाद ट्रेन 10.46 बजे हापुड़ पहुंची। ट्रैक बाधित होने से रात 7.10 बजे सिटी स्टेशन पहुंची नौचंदी एकसप्रेस को वहीं रोक दिया गया। नौचंदी जो सिटी स्टेशन से 7.55 बजे रवाना होती है वह स्टेशन पर खड़ी रही। रात 11.30 बजे रवाना हुई।