11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति पत्नी के बीच आई ‘वो’ तो थाना पुलिस ने पेश की ये अनूठी मिसाल,मामला जान हो जाएंगे हैरान

22 साल पुराने दंपति के रिश्ते को अवैध संबंधों का घुन लगा तो पति पत्नी के बीच लड़ाई होने लगी। दोनों एक दूसरे को शक की नजरों से देखते। पति पत्नी के बीच 'वो'के आने से दोनों के बीच कलह होने लगी। मासूम बच्चे भी माता पिता को लड़ते देखते तो कुछ नहीं कहते। महिला पति की शिकायत लेकर चौकी पहुंची तो उसको थाने जाने के लिए बोला। थाने में पुलिसकर्मियों ने पति को भी बुलाया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 03, 2022

पति पत्नी के बीच आई 'वो' तो थाना पुलिस ने पेश की ये अनूठी मिसाल

पति पत्नी के बीच आई 'वो' तो थाना पुलिस ने पेश की ये अनूठी मिसाल

थाना पुलिस की सूझबूझ से एक दंपति का परिवार टूटने से बच गया। वहीं बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय होने से बचा। थाना पुलिस ने दंपति के बीच समझौता करवाकर दोनों को एक दूसरे के हाथ से मिठाई खिलवाई और मामले में समझौता करा दिया। अवैध संबंधों के शक में 22 साल पुराने रिश्ते में दरार आने लगी। पत्नी ने चौकी में पति की शिकायत की। दंपती के साथ दूसरे परिवार को भी टूटते देख पुलिस ने मध्यस्था निभाई और दोनों परिवार को बैठाकर समझा-बुझाकर शांत कराया।


थाना इंचौली क्षेत्र के गांव चिंदौड़ी निवासी एक युवक की 22 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हैं। इस बीच युवक का गांव निवासी दूसरे धर्म की महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला भी शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर दोनों परिवार के दंपती में मनमुटाव होने लगा और रिश्ते टूटने की कगार पर आ गए। सोमवार को अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए महिला का अपने पति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पीआरवी को मामले की जानकारी दी।


यह भी पढ़े : Corona Fourth Wave Update : एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट


सूचना पर पहुंची पुलिस दंपती को लावड़ चौकी ले आई। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और अलग होने का निर्णय लिया। मासूम बच्चे माता पिता को लड़ते देखते रहे। मासूम बच्चों को देख पुलिस ने मध्यस्था करने का निर्णय लिया और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने किसी तरह दोनों के विवाद का निपटारा किया। इसके बाद थाने में दंपती ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कभी भी कभी भी ना लड़ने और अलग होने का एक दूसरे को वादा किया।