16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEOः सड़क पर खड़े शख्स से युवक ने की गंदी डिमांड, थाने पहुंचकर बचानी पड़ी जान

Highlights . मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का मामला. युवक से मांगी एक लाख की रंगदारी. भयभीत युवक ने ली पुलिस की शरण  

less than 1 minute read
Google source verification
yuvak.png

मेरठ. एक बदमाश ने सरेआम दिनदहाडे़ भीड़ भरे बाजार में युवक से एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, न्यू रूडकी रोड निवासी जितेन्द्र मलिक ने बताया कि गुरूवार दोपहर लालकुर्ती में मेट्रो अस्पताल के सामने खडे़ थे। उसी समय सदर घोसी मोहल्ला निवासी बादल उनके पास आया। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। आरोपी ने उनसे एक लाख रूपये की डिमांड की। शुक्रवार तक पैसे देने की बात कहीं है। न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़ित का कहना है कि किसी तरह मौके भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वे सीधे थाना लालकुर्ती पहुंचे और वहां पहुंचकर तहरीर दी है। वहीं, लालकुर्ती एसओ दिलीप कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।