Meerut weather Video News: मेरठ में देर रात से बदले मौसम के मिजाज से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आज दिन में तेज रफ्तार हवाओं के झोंके लोगों को ठंड का अहसास कराते रहे। दिन भर चली तेज रफ्तार हवाओं को देख ऐसा लग रहा था जैसे कोई भयानक तूफान आया हो। हवाओं के झोंकों से पेड़ तेजी से हिल रहे थे। वहीं कई जगह होर्डिग्स और बिजली के खंभे भी हवा की चपेट में आकर गिर गए।