
आर्मी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पास आने वाली +92 नंबर के ISD कॉल का ये है राज
Meerut News: दिसंबर 2014 में पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमलों के बाद से देश भर के आर्मी पब्लिक स्कूलों की सुरक्षा भारतीय सेना ने बढ़ा दी थी। सेना में सेंध लगाने की निरंतर कोशिश में रहने वाले पाकिस्तानी एजेंट आर्मी पब्लिक स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुपों व फोन पर संपर्क कर स्कूल परिसर व उनके परिजनों से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नाम पर नए कोर्स शुरू होने की बात कहकर उनको ग्रुपों में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जानकारी पर आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने मेरठ छावनी स्थित देश भर के आर्मी पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों को अनजान नंबर न उठाने, उठाए तो बात न करें और बात करें भी कोई निजी जानकारी साझा न करने का सुझाव दिया है।
मेरठ छावनी स्थित आर्मी पब्लिक स्कूलों में कुछ दिन पहले निर्देश
मेरठ छावनी स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में भी कुछ दिनों पहले मिले ऐसे निर्देश के बाद सभी विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों को इस संबंध में अगाह किया है। अभिभावकों को बच्चों को ऐसे किसी काल विशेषकर पाकिस्तानी आइडी कोड वाले नंबर से फोन आने पर अधिक सतर्क रहने को कहा गया है।
पाकिस्तान का आइएसडी कोड प्लस 92 है जो किसी भी फोन से काल आने पर उसके पहले लिखा नजर आता है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट मेरठ छावनी में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। वह सेना मे भी सेंधमारी करने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही सैन्य परिवारों को ठग भी निशाने पर बनाते हैं। इस बार भी नए कोर्स को ज्वाइन करने के नाम पर ओटीपी भेजा जा रही है जो ठगी का प्रयास या मोबाइल हैक करने की कोशिश भी हो सकती है।
Published on:
31 Jul 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
