17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: मोबाइल में कैद मिला भाजपा नेता का ‘मर्डर’, बेटे से बनवा रहा था पत्नी का न्यूड वीडियो, इसी वीडियो ने उठाया मौत के राज से पर्दा

Meerut News: शनिवार की सुबह निशांक गर्ग की लाश उसके घर में मिली थी। निशांक के भाई ने उसकी पत्नी सोनिया पर हत्या का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

Jun 11, 2023

Meerut news

Meerut News: मृतक निशांक(दायें) पत्नी सोनिया(बायें)

Meerut News: मेरठ में भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग की मौत के मामले में पुलिस को बड़ा अहम सबूत मिला है। जिसे अब तक मर्डर कहा जा रहा था, उसमें अब निशांत गर्ग का ही घिनौना रूप सामने आया है। पुलिस को निशांक का मोबाइल मिला है, जिसमें पूरी घटना कैद है। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की और सारा केस बदल गया।

परिवार ने पत्नी पर लगाया था आरोप
कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी में रहने वाले भाजपा नेता निशांक गर्ग की लाश मिलने के बाद उनकी पत्नी ने कहा था कि वह शुक्रवार रात में पति से झगड़े के बाद मायके चली गई थी। शनिवार सुबह लौटी को पति की लाश मिली। वहीं निशांक के भाई गोयल ने सोनिया पर हत्या का आरोप लगाया था। उसके खिलाफ तहरीर दी गई और उसे पुलिस ने सोनिया को हिरासत में भी ले लिया। पुलिस ने इसके बाद निशांक के घर की तलाशी ली तो अलमारी में तमंचा और एक मोबाइल मिला। मोबाइल को पुलिस ने चैक किया तो पाया कि इसमें तो निशांक की मौत की पूरी घटना कैद है।


बेटे से बनवा रहा था वीडियो

पुलिस ने वीडियो देखने पर पाया कि निशांक शराब के नशे में पत्नी सोनिया की न्यूड वीडियो 8 साल के बेटे से बनवा रहा था। विरोध करने पर उसने पत्नी पर तमंचा तान दिया। इसी में छीनाछपटी हुई और गोली निशांक को लग गई। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने सोनिया से पूछताछ की तो उसने इन बातों को स्वीकार कर लिया और कहा कि वो डर गई थी। इसलिए मोबाइल और तमंचा छुपाकर ताला लगाते हुए चली गई थी। पुलिस ने उनके 8 साल के बेटे विधान से पूछताछ की तो उसने बताया कि पापा हर रात मम्मी को बुरी तरह से मारते-पीटते थे। इससे चीजें पुलिस के सामने भी स्पष्ट हो गईं और दोनों परिवारों के सामने भी कि निशांक की मौत की वजह उसकी अपनी ही करतूत बन गई है।

अब नई तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जांच में सामने आया है कि मृतक निशांक पत्नी का हर चतरह से उत्पीड़न किया करता था। फिलहाल मृतक के परिजन दूसरी तहरीर देने की बात कह रहे हैं। जो तहरीर आएगी, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: वीडियो में देखिए- 9 घंटे से चल रहा था हंगामा, SSP ने पहले जोड़े हाथ, फिर दिखाया सिंघम अंदाज और एक मिनट में सब शांत