29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: ‘जुबान संभालकर…’ बुरे भिड़े संगीत सोम और अतुल प्रधान, मुलायम पर टिप्पणी से बिगड़ा मामला

Meerut News: संगीत और अतुल के बीच राजनीतिक जोर आजमाइश लंबे समय से चल रही है लेकिन अब मामला सड़क पर आता दिख रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

May 24, 2023

Meerut News

संगीत सोम(बांयें) और अतुल प्रधान बीते 3 चुनाव सरधना में आमने-सामने लड़े हैं.

Meerut News: भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम और सपा विधायक अतुल प्रधान मेरठ में आमने-सामने आ गए हैं। मामला मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी और बृजभूषण के समर्थन में रैली निकालने का है। सरधना से सपा विधायक अतुल को मेरठ शहर से उनके साथी विधायक रफीक अंसारी का भी साथ मिला है।


मुलायम सिंह पर टिप्पणी से शुरू हुआ मामला
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की एक टिप्पणी के बारे में भाजपा नेता संगीत सोम से सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म पर हल्की टिप्पणी करना सपा नेताओं का पुराना काम रहा है। इसी से इनका सत्यानाश हुआ है। मुलायम सिंह का सत्यानाश इसी वजह से हुआ अब अखिलेश का भी होगा।

संगीत सोम के इस बयान पर अतुल प्रधान और रफीक अंसारी भड़क गए। रफीक को संगीत सोम को फायगब्रांड कहने पर एक टीवी रिपोर्टर पर भी गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का सम्मान तो हर भाजपा के भी बड़े नेता करते हैं। फिर इस तरह की भाषा बोलना सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। वहीं अतुल ने कहा कि उसे जुबान संभालकर बोलना चाहिए। इस तरह की हल्की टिप्पणी हमारे नेता पर होंगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


संगीत सोम की बाइक रैली ने और बढ़ाई खटास

इस बीच संगीत सोम ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में बाइक रैली निकालने का भी ऐलान किया है। संगीत सोम के इस ऐलान कर अतुल प्रधान ने कहा है कि इसकी बाइक रैली का मकसद दंगा फैलाना है। ऐसे में जिस दिन संगीत सोम की बाइक रैली होगी, उसी दिन मैं सद्भावना रैली निकालूंगा। दोनों नेताओं के रैली पर अड़ने से प्रशासन के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है। प्रशासन को डर है कि दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आए तो हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में प्रशासन फिलहाल बातचीत के जरिए इन रैलियों को टलवाने की कोशिश में लगा है। वहीं दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग हर रोज तीखी होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: गुदड़ी के लाल का कमाल, बस ड्राइवर के बेटे मोईन ने पास किया यूपीएससी एग्जाम

Story Loader