
Meerut nikay chunav result: मेरठ निकाय चुनाव की मतगणना में जीत हासिल करने के बाद मेरठ नगर निगम में नई सरकार बन गई है। मेरठ का नए बोर्ड में अनपढ़ से लेकर पीएचडी किए हुए पार्षद शामिल हैं। मेरठ जैसे महानगर के 90 वार्डों में सिर्फ एक महिला पार्षद ऐसी है जो पीएचडी है। जबकि नौ चुने गए नए पार्षद ऐसे हैं, जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा। यानी कि उन्हें क,ख,ग का ज्ञान नहीं है।
निर्वाचन आयोग के डेटा के मुताबिक केवल 12 पार्षद ऐसे हैं जो परस्नातक हैं। इसके अलावा कुछ पांचवीं पास तो कुछ दसवीं तक पढ़े हैं।
राजनीतिक दृष्टि से मेरठ की अपनी अलग पहचान है। कोई भी चुनाव हो यहां के मिली जुली आबादी वाले वोटर नेताओं को फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचाते रहे हैं। शहर की जनता चाहती है कि उन्हें पढ़े-लिखे और विकास कराने वाले प्रतिनिधि मिले।
इस बार के मेरठ नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले 90 पार्षदों पर नजर डालें तो पढ़ाई के मामले में मिले जुले पार्षद शामिल है। नए पार्षदों में पढ़े-लिखे तो हैं ही लेकिन अनपढ़ों की संख्या कुछ कम नहीं है।
जिन्होंने चुनाव जीता है। वह जनता के वादों पर कितना खरा उतरेंगे यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
अनपढ़ - 9
पांचवीं - 7
आठवीं - 13
हाईस्कूल - 10
इंटर - 13
ग्रेजुएट - 19
पोस्ट ग्रेजुएट - 12
पीएचडी - 1
नवनिर्वाचित 20 पार्षद ऐसे हैं जो मात्र आठवीं पास हैं। इसमें महिला और पुरुष शामिल है।
Published on:
14 May 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
