
कबाड़ी बाजार
मेरठ। मेरठ के रेड लाइट एरिया में सर्वे करनी पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम जब यहां पहुंची तो यहां का हाल देखकर चौंक गई। टीम यहां कोठों और सेक्स वर्करों की स्थिति देखने आयी थी। दरअसल, हाईकोर्ट में दायर याचिका के आधार पर मेरठ डीएम, एसएसपी और सीएमओ को 23 अप्रैल को रेड लाइट एरिया की मौजूदा रिपोर्ट के साथ तलब कर रखा है। इसीलिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम ने यहां का सर्वे किया।
बाहर दरवाजे पर ताले, कोठे के भीतर सेक्सवर्कर
शनिवार को कबाड़ी बाजार में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त टीम सर्वे के लिए पहुंची। टीम को यहां सभी कोठों के बाहर ताले लटके मिले। टीम के सदस्य कोठों के बाहर ताले लगे देखकर वापस लौट आए। डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर संयुक्त टीम में एसीएम तृतीय सुनीता सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी, जिला उद्धार अधिकारी, डीपीओ, एएचटीयू प्रभारी ब्रजेश कुमार शामिल अफसरों ने कबाड़ी बाजार का सर्वे किया। बाद में इसकी रिपोर्ट डीएम और एसएसपी को सौंप दी गई।
क्या है पूरा मामला
हाईकोर्ट के वकील व समाजसेवी सुनील चौधरी ने र्हाइाकोर्ट में रिट दायिर की थी, जिसमें मेरठ के रेड लाइट एरिया के कारण लोगों स्कूली बच्चों, यहां के व्यापारियों व अन्य लोगों को परेशानी होने की बात कही गई थी। साथ ही यहां के कोठों को शिफ्ट करने की मांग की गई थी। यह रिट प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दायर की गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने मौजूदा रिपोर्ट के साथ 23 अप्रैल को तलब किया हुआ है।
सर्वे के नाम पर औपचारिकता
संयुक्त टीम ने सर्वे के नाम पर औपचारिकता निभायी। माना जा रहा है कि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के यहां पहुंचने से पहले ही सूचना लीक हो गई थी। जब टीम यहां पहुंची तो कोठों पर ताले लटके मिले। हालांकि कुछ कोठों के अंदर कुछ महिलाएं अंदर से बाहर झांकती मिली, लेकिन टीम इन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ गई। याचिका में कबाड़ी बाजार में 75 कोठों में करीब 400 सेक्स वर्कर बताई गई हैं। याचिकाकर्ता सुनील चौधरी का कहना है कि मेरठ के रेड लाइट एरिया को बंद करने के लिए उन्होंने जिम्मा उठाया है।
इन्होंने यह कहा
एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि 23 अप्रैल को हाईकोर्ट ने जो रिपोर्ट मांगी है, वह प्रस्तुत की जाएगी। कबाड़ी बाजार में टीम भेजी गई थी, यहां टीम को कोठों पर ताले लगे मिले।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
21 Apr 2019 05:16 pm
Published on:
21 Apr 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
