
पुलवामा हमले के बाद लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को जलाकर कहा- कम से कम 300 आतंकियों को चुन-चुनकर...
मेरठ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों की शाहदत एवं आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के विरोध में आज महानगर में कई जगह धरने प्रदर्शन आयाजित किए जा रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रकट किया जा रहा है। आतंकी हमले के विरोध में लोगों के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है।
मेरठवासियों का कहना है कि अब बहुत हो चुका है। भारत को पाकिस्तान के ऊपर हमला कर देना चाहिए। इन्द्रपाल बजरंगी के नेतृत्व में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा शिवचौक पर, आतंकी संगठन व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लोगों का आक्रोश पाकिस्तान के खिलाफ साफ झलक रहा था। इस दौरान सभी समुदाय के लोग एकत्र थे। मेरठ के कई स्थानों पर पाकिस्तार के झंडे को जलाया गया और रोष व्यक्त किया गया। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इन्द्रपाल बजरंगी ने कहा कि पुलवामा में इतनी बड़ी घटना हुई है, उसके पीछे सीधे-सीधे पाकिस्तान का हाथ है, क्योंकि पूरे विश्व भर में आतंक फैलाने वाले आतंकी, पाकिस्तान में ही पलते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की फैक्ट्री है। वहां आतंकवादी पैदा किए जाते हैं। हम मोदी सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना का अति शीघ्र बदला लिया जाए और हमारे इन जवानों के बदले कम से कम 300 आतंकवादी चुन चुन कर मारे जाएं। इसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन किया। इस अवसर पर सतीश दक्ष, कुलवीर जाटव, विभव त्यागी, सुनील प्रजापति, राजकुमार पावली, सतनाम नामी, आशु कुमार, पंकज शर्मा, ओमवीर सिंह, गोलू चौधरी, जय दक्ष, लक्ष्मण शर्मा, निशु पाल, हीरालाल, सतपाल सिंह, ब्रहमपाल, डिंपल गोस्वामी, शिव प्रताप, किट्टू गुजर, हरिओमसिंह, आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
15 Feb 2019 05:32 pm
Published on:
15 Feb 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
