1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 से अधिक लग्जरी कार चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, जानिए कैसे करता था चाेरी

चोरी के वाहनों का सौदागर हाजी इकबाल का बेटा है अबरार लखनऊ से वाहन चोरी के मामले में चल रहा था वांछित आरोपी से 50 गाडियों के इंजन और 20 चेसिंस बरामद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Nov 16, 2020

meerut_police.jpg

पुलिस हिरासत में आरोपी चाेर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) उत्तरी भारत के सबसे बड़े वाहन चोर बजार मेरठ के सोती गंज में चोरी के वाहन को खरीदने वाला सौदागर हाजी इकबाल का बेटा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ ही गया। पुलिस ( Meerut Police ) ने इकबाल के बेटे अबरार को गिरफ्ता कर लिया। दोनों बाप-बेटे मेरठ में चोरी और लूट के वाहनों के इंजन और चेचिस नंबर बदल कर बेचने का काम करते थे। इसके अलावा चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के काम में भी लिप्त थे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर सहारनपुर में मुकदमा दर्ज, गायों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का आराेप

हाजी इकबाल का बेटा लखनऊ से चोरी की कार के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस पूछताछ में अबरार ने बताया कि वह अब तक 500 से अधिक चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चोरी कर चुका है। उसने इन वाहनों के चेसिंस और इंजन नंबर बदलकर बाजार में वाहनों को बेंच दिया। उसे खुद नहीं पता कि उसने किन-किन लोगों को चोरी के वाहन बेंचे हैं। इकबाल और अबरार सोतीगंज में कबाड़ी की दुकान खोलकर दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों के जनपदों से चोरी होने वाली गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर बदलकर गाड़ी बेचते थे।

यह भी पढ़ें: फरार बेटे का नोटिस चस्पा करने आई पुलिस की डांट से पिता की मौत, ग्रामीणाें ने शव रखकर लगाया जाम

सदर पुलिस ने हाजी इकबाल के घर पटेल नगर से छह गाड़ियां बरामद की थी। गोदाम से काफी संख्या में चोरी के इंजन बरामद किए थे। पुलिस का दावा है कि इकबाल के घर से मिली तीन गाड़ियों में इंजन और चेसिस नंबर बदले हुए मिले। फॉरेंसिक लैब से के एक्सपर्ट ने इसका खुलासा किया। बता दें कि किसी जमाने में हाजी गल्ला के नाम से सोती गंज में चोरी के वाहन खरीदे और बेचे जाते थे लेकिन हाजी गल्ला पर जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो उसके बाद चोरी के बाजार का सौदागर बनकर हाजी इकबाल उबरा। उसने अपने बेटे के दम पर अपना सम्राज्य खड़ा किया ओर चोरी के वाहनों की ब्रिकी करने लगा। पुलिस ने अबरार के पास से 5 लग्जरी चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। इसके अलावा 50 लग्जरी कार के चोरी के इंजन, 20 गाडियों की चेसिंस के अलावा वाहनों के अन्य कलपुर्जे बरामद हुए हैं।