
मेरठ.पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के बाद जहां दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, बिना देखे कुछ लोग विरोध की तमाम सीमाएं लांघते नजर आ रहे हैं। पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे करणी सेना और राजपूत समाज के कुछ लोग जहां अपनी राजनीति चमका रहे हैं। वहीं, अब पुलिस भी उत्पाती तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसती दिख रही है। मेरठ में पद्मावत का विरोध कर रहे ऐसी ही एक भीड़ का नेतृत्व कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेरठ में पदमावत फिल्म रिलीज होने पर गुरुवार को सिंह सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के नंदन सिनेमा हॉल पर सिंह सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिसके चलते प्रदर्शनकारी कोई भी उपद्रव नहीं कर सके। प्रदर्शनकारियों के विरोध के बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उन्हें जीप में बिठाकर थाने भिजवा दिया गया।
इस मौके पर सिंह सेना के कार्यकर्ताओं ने जनकर नारे बाजी की। वहीं, सिंह सेना के अध्यक्ष नरेश राणा ने कहा कि पद्मावती क्षत्रियों की मां है। हम किसी भी कीमत पर उनका दुष्प्रचार नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि यहां पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। पद्मावत फ़िल्म को लेकर बुधवार को मेरठ में दिनभर हंगामा हुआ । सबसे पहले पीवीएस मॉल पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया और शीशे से बने मॉल के एक हिस्से को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद शहर के दूसरे बड़े मॉल शॉप्रिक्स मॉल पर भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की। साथ ही साथ उन्होंने हाई-वे जाम कर दिया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया ।
बुधवार को दोपहर होते-होते पीवीएस मॉल पर क्षत्रिय महासभा और तमाम राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने पीवीएस मॉल का रुख किया और मॉल के मुख्य द्वार पर ही धरना दे दिया। इस दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई।
Published on:
25 Jan 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
