
गोकशी करने पर इस बदमाश पर रखा गया था इनाम, जानिए इस पर कितने मुकदमे दर्ज हैं
मेरठ। जनपद में गोकशी के कर्इ मामलों में वांछित चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाकी साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोकशी करने में यह बदमाश बहुत शातिर था आैर लगातार गोकशी के कर्इ मामलों में इस पर विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को इसकी तलाश थी, इसलिए पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जनपद में गोकशी के सबसे ज्यादा मुकदमें दर्ज
15 हजार रुपये का यह इनामी बदमाश आस मोहम्मद है। किठौर पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि बदमाश आस मोहम्मद अपने साथी के साथ गोकशी के बाद गोवंश का व्यापार करने के इरादे से किठौर के जंगल में आने वाला है। पुलिस ने दोनों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवार्इ में आस मोहम्मद के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश आस मोहम्मद गोकशी के लिए कुख्यात है। इस पर जनपद के विभिन्न थानों पर 15 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
एसएसपी ने कहा
एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आस मोहम्मद गोकशी आैर गोवंश का व्यापार करता था, इसके साथी की तलाश की जा रही है आैर इस पर 15 मुकदमें दर्ज हैं।
Published on:
08 Jun 2018 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
