
मेरठ। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सभी अपनी—अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं। पुलिसकर्मी और स्वास्थयकर्मी कोरोना को हराने के लिए 24 घंटे मुस्तैद हैं। खास बात यह है कि इस कार्य में वह आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं। मेरठ पुलिस ने अपनी तरफ से 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राह कोष में दिया है।
मेरठ पुलिस ने किया ट्वीट
मेरठ पुलिस की तरफ से गुरुवार को 50 लाख रुपये का चेक एडीजी जोन मेरठ को सौंपा गया। इस बारे में मेरठ पुलिस ने ट्वीट भी किया है। इसमें बताया गया है कि कोविड—19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव कार्य और मरीजों की मदद के लिए मेरठ पुलिस ने यह रुपये दे रही है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों सभी ने अपनी इच्छा से वेतन में से कुछ हिस्सा दिया है। मेरठ पुलिस के इस काम की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। 2 अप्रैल को एसएसपी अजय साहनी व एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने यह चेक एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा।
Updated on:
04 Apr 2020 01:26 pm
Published on:
04 Apr 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
