
यहां की पुलिस के इस काम की चारों तरफ हो रही है तारीफ, खबर पढ़कर आप भी बोल उठेंगे वाह, खाकी वाह!
मेरठ. कभी आपका मोबाइल खो गया हो तो आप उसकी थाने में शिकायत कर मोहर लगे प्रार्थना पत्र पर एक दूसरा सिम निकलवाकर नया मोबाइल ही खरीदेंगे। खोए हुए मोबाइल को मिलने का तो ख्याल ही छोड़ देंगे। लेकिन अगर आपके पास पुलिस थाने या एसएसपी कार्यालय से कोई फोन आए और वहां से कोई बोल रहा हो कि आपका खोया मोबाइल मिल गया है आप आकर ले जाएं तो आपको कैसा लगेगा। एक बार तो आपको विश्वास ही नहीं होगा। जी हा! मेरठ के करीब 70 लोगों के साथ ऐसा ही हुआ। जब उनके पास एसएसपी कार्यालय से फोन आया कि उनका मोबाइल पुलिस के पास है और वे जरूरी कागजी कार्रवाई कर अपना मोबाइल ले जाएं। इस पर एक बार तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन जब वे एसपी ऑफिस पहुंचे तो पुलिस ने एक दो नहीं 70 लोगों को उनके मोबाइल वापस दिए।
मेरठ पुलिस ने चोरी हो गए करीब 7 लाख के मोबाइल लोगों को वापस किए हैं। मेरठ पुलिस का यह मानवीय चेहरा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को दर्ज करने में आनाकानी करने वाली ‘खाकी’ ने इस बार 70 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिलाकर पुलिस का एक दूसरा रूप जनता के सामने पेश किया है। सोमवार को एसएसपी ने मोबाइल स्वामियों के उनके मोबाइल वापस किए तो लोगों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी अखिलेश कुमार और एएसपी क्राइम सतपाल अंतिल ने शहर के 70 लोगों उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए। एसएसपी ने बताया कि यह वह मोबाइल हैं, जो पिछले एक माह में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए थे। इन मोबाइलों की तलाश में पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल को एक्टिव किया गया था। सेल के अधिकारियों ने रात-दिन मेहनत करके 70 मोबाइल ट्रेस किए।
आगरा और अलीगढ़ में चल रहे थे चोरी के मोबाइल
एएसपी क्राइम सतपाल अंतिल ने बताया कि कई मोबाइल अलीगढ़ और आगरा सहित कई अन्य जनपदों से बरामद किए गए हैं। मोबाइल चोरी के मामलों में विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। बरामद हुए 70 मोबाइल सोमवार को उनके असल मालिकों के सुपुर्द किए गए। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की। एसएसपी ने बताया कि बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब सात लाख रुपए है।
Published on:
15 Oct 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
