
तालाब की खुदार्इ में निकला राकेट लांचर, ग्रामीण आैर पुलिस नहीं पहचान पाए, पुलिस अफसरों ने जब बताया तो सबके उड़ गए होश
मेरठ। मेरठ के एक गांव में तालाब की खुदाई के दौरान राकेट लांचर मिलने से हड़कंप मच गया। पहले तो ग्रामीणों ने उसे लोहे की कोई नुकीली वस्तु समझा और उसे तालाब से निकालकर बाहर ले आए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुुंची पुलिस भी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं लगा सकी और वह भी राकेट लांचर को इधर-उधर उठाकर पटककर देखती रही। शुक्र है कि राकेट लांचर फटा नहीं और वह एक हिस्से से गला हुआ भी था।
पुलिस अफसरों ने बताया राकेश लांचर
जब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने उसे राकेट लांचर बताया तो गांव के लोग वहां से भाग खड़े हुए। जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। उस वस्तु के राकेट लांचर होने की सूचना से आधे गांव के लोग गांव के बाहर खेत में जमा हो गए। मामला थाना दौराला के सिवाया गांव का है। इन दिनों गांव में तालाब का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान मजदूरों को खुदाई के दौरान एक रॉकेट लांचर मिला। खुदाई कर रहे मजदूरों ने इसे पुराने जमाने की लोहे की कोई वस्तु समझा और कंधे पर रखकर तालाब से बाहर ले आए। इसके बारे में ग्रामीणों को सूचित किया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिसकर्मी भी इसे रखकर ले आर्इ थाने
पुलिस बमनुमा राकेट लांचर को थाने ले आई है। उसे थाना परिसर में काफी दूर रखा गया है। बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बमनुमा वस्तु की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। इसके लिए सेना को सूचना भिजवाई गई है। सेना के आने पर ही पता चल सकेगा कि रॉकेट निष्क्रिय है या अभी सक्रिय। सीओ दौराला पंकज सिंह का कहना है कि बमनुमा वस्तु प्रथम दृष्टया देखने में राकेट लांचर प्रतीत होता है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी सेना ही दे पाएगी। उनको सूचना भिजवा दी गई है। सेना के अधिकारी या जवान ही आकर इसकी जांच कर बताएंगे ये बम है या राकेट लांचर।
Published on:
15 Oct 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
