29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह पुलिस : युवक ने नहीं पहना था मास्क तो बीच रास्ते बनियान उतरवाकर मुंह पर पहनवाया

मेरठ में एक युवक ने मास्क नहीं लगाया हुआ था पुलिस ने उसे राेका और रुमाल मुंह पर बांधने काे कहा। युवक के पास रुमाल नहीं था इस पर उसने अपने बदन से बनियान उतारा और मास्क बनाकर पहन लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Apr 10, 2021

mask.jpg

mask

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मेरठ से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जहां पुलिस Meerut Police काे देखकर एक युवक ने बनियान उतारा और उसे मास्क mask बना लिया। यह वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़ रहे हालात, मंदिरों व धर्मस्थलों में फिर लौटने लगे प्रतिबंध

वीडियाे देखने पर पता चलता है कि युवक एक बैट्री रिक्शा में बैठा हुआ है। इसी बैट्री रिक्शा में अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। इसी दाैरान पुलिस रिक्शा को रुकवाती है और मास्क लगाने के लिए कहती है। पुलिस युवक से पूछती है कि उसने मास्क क्यों नहीं लगाया है ? इस पर युवक पुलिस को देखकर घबरा जाता है और अपनी शर्ट उतार देता है। शर्ट के बाद वह अपना बनियान भी उतार देता है और फिर बनियान को मुंह पर ढक लेता है।

यह भी पढ़ें: संक्रमण के खतरे के बीच बच्चों काे बुला रहे स्कूल

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। वीडियो पर लिखा जा रहा है कि देखिए पुलिस ने किस तरह से युवक काे बनियान उतरावकर उसे मास्क पहनाया। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। फिलहाल इस वीडियाे ने यह साफ कर दिया है कि मास्क पहनना कितना जरुरी है।