
mask
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मेरठ से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जहां पुलिस Meerut Police काे देखकर एक युवक ने बनियान उतारा और उसे मास्क mask बना लिया। यह वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियाे देखने पर पता चलता है कि युवक एक बैट्री रिक्शा में बैठा हुआ है। इसी बैट्री रिक्शा में अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। इसी दाैरान पुलिस रिक्शा को रुकवाती है और मास्क लगाने के लिए कहती है। पुलिस युवक से पूछती है कि उसने मास्क क्यों नहीं लगाया है ? इस पर युवक पुलिस को देखकर घबरा जाता है और अपनी शर्ट उतार देता है। शर्ट के बाद वह अपना बनियान भी उतार देता है और फिर बनियान को मुंह पर ढक लेता है।
यह भी पढ़ें: संक्रमण के खतरे के बीच बच्चों काे बुला रहे स्कूल
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। वीडियो पर लिखा जा रहा है कि देखिए पुलिस ने किस तरह से युवक काे बनियान उतरावकर उसे मास्क पहनाया। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। फिलहाल इस वीडियाे ने यह साफ कर दिया है कि मास्क पहनना कितना जरुरी है।
Published on:
10 Apr 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
