
Meerut News: मेरठ के एक हाई-फाई रिहायशी इलाके में यूनीसेक्स सैलून की आड़ में गंदा काम किया जा रहा था। स्थानीय पार्षद उत्तम सिंह सैनी को पिछले काफी समय से इस बात की सूचना मिल रही थी। इसके बाद उसने योजना के तहत एक व्यक्ति को अंदर भेजा। उस व्यक्ति को ऑफर दी गई। इसी दौरान पार्षद भी पार्लर के अंदर पहुंच गया और फिर वीडियोग्राफी शुरू कर दी। पार्षद का कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कई युवक और युवतियां कमरों के अंदर थे, जो हंगामा होते ही भाग खड़े हुए। इसके कुछ ही सेकेंड बाद पुलिस वहां पहुंच गई। छापेमारी के दौरान 9 लड़कियां और 7 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले।
ये पूरा मामला मेरठ के मोहनपुरी कॉलोनी की है, जहां पर गैलेक्सी यूनिसेक्स सैलून की आड़ में मसाज पार्लर और देह का व्यापार किया जा रहा था। जिसके लिए पसंदीदा लड़की को चुनने का भी ऑप्शन दिया जाता था। बताया जा रहा कि पार्लर की संचालिका वहां से फरार हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस को छापेमारी के दौरान मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। इस छापेमारी में मेडिकल थाना पुलिस और एएचटीयू की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया और हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीओ अभिषेक तिवारी की माने तो सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अब इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Published on:
18 Nov 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
