
Helicopter crash accident : सीडीएस विपिन रावत के निधन पर मेरठवासियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Helicopter crash accident : बुधवार को सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की एक हेलिकॉप्टर Mi 17 V5 हादसे में मृत्यु हो गई। हेलिकॉप्टर हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुआ। सेना ने काफी देर तक हादसे में सीडीएस विपिन रावत की मृत्यु की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन जब पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ली गई तो उसके बाद हेलिकॉप्टर Mi 17 V5 हादसे में सीडीएस विपिन रावत (CDS Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्य अफसरों और सहयोगियों के मौत की पुष्टि की गई।
मेरठी युवाओं में हादसे के बाद से यह जानने की उत्सुकता बनी हुई थी कि आखिर हेलिकॉप्टर Mi 17 V5 हादसे में सीडीएस विपिन रावत जिंदा बचे हैं या नहीं। हादसे की जानकारी के बाद से ही चौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों के अलावा अन्य स्थानों पर युवा वर्ग यहीं जानने की कोशिश करता रहा। जब सरकार ने उनकी मृत्यु की घोषणा की तो मेरठ के युवाओं में भी दुख की लहर छा गई।
ऐसे प्रकट की अपने—अपने तरीके से संवेदना
मेरठ के युवाओं ने अपने—अपने तरीके से सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु पर संवदेनाए प्रकट की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाटसएप,फेसबुक और टवीटर (Social Media Platforms Whatsapp, Facebook and Twitter) पर युवाओें ने हादसे पर दुख प्रकट किया। युवाओं ने वाटसएप पर तो सीडीएस विपिन रावत की फोटो लगाई और शोक संवदेना के अलावा श्रद्धांजलि अर्पित की। मेरठ के अधिकांश युवाओं ने अपनी डीपी और प्रोफाइल फोटो (dp and profile photo) भी बदल दी और पुरानी फोटो के स्थान पर सीडीएस विपिन रावत को फोटो लगाया। चौधरी चरण सिंह विवि के मुख्य गेट पर छात्रों ने विनीत चपराना के नेतृत्व में कैडिंल मार्च निकाला और सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान छात्रों ने इस पूरे हादसे (accidents) की सरकार से गंभीरता से जांच कराए जाने की मांगी की।
Updated on:
09 Dec 2021 09:18 am
Published on:
09 Dec 2021 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
