आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मेरठ परिवहन निगम परिक्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। बता दें आगामी 22 अक्टूबर से दीपावली पर अपने घर जाने के लिए रोडवेज बसों से यात्रा करने वालों की भीड़ बढ़ेगी। इसके लिए रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। मेरठ परिक्षेत्र में शत प्रतिशत रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वहीं जो बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं। उनको भी दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है।
दीपावली पर यूपी रोडवेज बस से सफर करने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए मेरठ परिवहन निगम परिक्षेत्र से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसी के साथ जो बसें संचालित हैं उनके फेरे बढ़ाए जाएंगे। अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन 20 अक्टूबर के बाद से शुरू कर दिया जाएगा। मेरठ रोडवेज परिक्षेत्र के भैसाली बस स्टैंड और शोहराब गेट बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा के अलावा अन्य स्थानीय रूटों पर किया जाएगा।
मेरठ परिवहन निगम परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि जिन बसों में कमियां हैं या वो वर्कशॉप में हैं उन बसों को समय पर ठीक करने के लिए कहा गया है। अगर कुछ बसों में खामिया है तो उनको भी सही समय पर जांच ठीक से हो सके और रूट पर चलते समय उनमें कोई खराबी न आए। इसके निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग दीपावली के मौके पर अपने घर जाते हैं। जिससे काफी संख्या में भीड़ रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ती है।
त्योहार या फिर कुछ विशेष अवसरों पर कभी—कभी रोडवेज बसों की बेहद कमी हो जाती है। लोग समय से त्यौहार पर अपने घर पहुंच सकें और उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी भी ना हो। इस हिसाब से यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र में 645 बसों का संचालन किया जाता है। जिनमें से 253 बसे अनुबंधित हैं। बाकी सब रोडवेज की अपनी हैं। त्योहारों पर घर जाने वालों की भीड़ अधिक होती है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज बसों के फेरों में अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी। अतिरिक्त रोडवेज बसों को लंबे रूटों पर उतारा जाएगा।