
यात्रियों ने ड्राइवर से कही ये बात तो बोला एेसे ही चलेगी बस, कुछ मिनट बाद ही हो गया बड़ा हादसा
मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ से रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस में बैठकर जा रही सवारी ने जैसे ही ड्राइवर को सही से बस चलाने की सलाह दी।उसी के ड्राइवर ने उल्टा उन्हें कहा कि बस एेसे ही चलेगी आैर फिर सवारियों से भरी बस खार्इ में जा गिरी।जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गर्इ।मौके से गुजर रहे लोगों ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया।वहीं आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।पुलिस आरोपी ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है।
मेरठ से दिल्ली जा रही थी बस
सुबह रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी-81 बीटी-7333 भैंसाली डिपो से करीब 30 सवारियों को लेकर दिल्ली आनंद विहार के लिए रवाना हुई थी।बस की रफ्तार मेरठ भैसाली डिपो से ही काफी तेज थी।बस में बैठी सवारियों का आरोप है कि शराब के नशे में धुत बस चालक बस स्टैंड से ही काफी लापरवाही से बस को अंधाधुंध दौड़ा रहा था।मेट्रो प्लाजा के सामने एक साइकिल सवार बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।बस में बैैठे लोगों ने चालक से बस की स्पीड कम करने को कहा, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।उल्टा उसने बस में बैठी सवारियों से कहा कि जिसे डर लग रहा है वह रास्ते में उतर जाए। बस तो वह ऐसे ही चलाएगा।
अचानक सड़क खार्इ में जा गिरी बस कर्इ लोग घायल
रास्ते में सड़क पर अन्य कई वाहनों में भी बस की टक्कर होने से बाल-बाल बची।इसी बीच बिजली बंबा बाइपास पर बस के चालक ने एक डंफर और कार को तेज गति से ओवरटेक किया।ओवरटेक के बाद उसके सामने अचानक से इंडियन आॅयल का एक ट्रक आ गया।ट्रक को देख बस के चालक ने बे्रक लगाए तो अनियंत्रित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल सवारियों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया।जिनमें एक की हालत गंभीर बनी है। हादसे में नरेश कुमार, नितिश कुमार, बबलू, अग्रिम जैन, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, रणधीर सिंह, कर्मजीत सिंह, मनोज, वैष्णवी, वीरसिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक सवारी घायल हुई हैं।
Published on:
01 Oct 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
