मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हत्या से पहले कातिल मुस्कान सौरभ और अपनी बेटी पीहू के साथ एक रेस्टोरेंट में झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में उनकी बेटी पीहू भी नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 28 फरवरी का है, उस दिन पीहू का बर्थडे था।
अब इस वायरल वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। लोगों का कहना है कि हत्या की पूरी प्लानिंग कर चुकी मुस्कान एक्टिंग में भी माहिर निकली। वो ऐसे नाच रही है, जैसे उसे सौरभ से कितना प्यार हो। किसी ने कहा कि यह खुशियों की झूठी तस्वीर है। वह खुद को आदर्श पत्नी दिखाने के लिए यह सब कुछ कर रही है ताकि किसी को कोई शक न हो। किसी का कहना है कि यह मुस्कान के शातिरपने का सबूत है।