
मेरठ। सर्द हवा के साथ फिजा में मौजूद गलन के कारण मेरठ (Meerut) समेत अनेक इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है। मेरठ जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर (December) यानी सोमवार (Monday) तक के स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि ठंड के चलते स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान अगर किसी ने भी आदेश का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ठंड से बचाने के लिए लिया गया फैसला
शीतलहर को देखते हुए पहले भी महानगर में स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। कई दिन के बाद 24 दिसंबर को स्कूल खुले थे। अब फिर से सर्दी के चलते सोमवार तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी ठंड के कारण कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। शीत लहर के प्रकोप के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम
बता दें कि इन दिनो मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जोरों पर है। बादल छाए हुए हैं। अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर के अनुसार, एक सप्ताह बाद धूप निकलने के बाद ही इस सर्दी से राहत मिलेगी, मगर उसके पहले ठंड और बढ़ जाएगी।
Updated on:
26 Dec 2019 04:26 pm
Published on:
26 Dec 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
