26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: ठंड को देखते हुए मेरठ में भी बंद हुए सभी स्‍कूल, जानिए कब तक हुईं छुट्ट‍ियां

Highlights Meerut में DM ने की अवकाश की घोषणा आदेश का उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई छुट्टी के बाद अभी 24 December को ही खुले थे स्‍कूल

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Dec 26, 2019

school_1.jpg

मेरठ। सर्द हवा के साथ फिजा में मौजूद गलन के कारण मेरठ (Meerut) समेत अनेक इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है। मेरठ जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर (December) यानी सोमवार (Monday) तक के स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि ठंड के चलते स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान अगर किसी ने भी आदेश का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:School News: Ghaziabad में भी सर्दी को देखते हुए फिर से बंद हुए स्‍कूल, विंटर ब्रेक शुरू

ठंड से बचाने के लिए लिया गया फैसला

शीतलहर को देखते हुए पहले भी महानगर में स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। कई दिन के बाद 24 दिसंबर को स्‍कूल खुले थे। अब फिर से सर्दी के चलते सोमवार तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी ठंड के कारण कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। शीत लहर के प्रकोप के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: School News: सर्दी को देखते हुए बढ़ाई गई बच्‍चों की विंटर वैकेशन, देखें किन जिलों में 1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल

एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम

बता दें कि इन दिनो मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जोरों पर है। बादल छाए हुए हैं। अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर के अनुसार, एक सप्ताह बाद धूप निकलने के बाद ही इस सर्दी से राहत मिलेगी, मगर उसके पहले ठंड और बढ़ जाएगी।