17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने जिन मनचलों की थाने में शिकायत की थी, योगी की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, हारकर उसने किया ये काम

आरोपी युवकों ने घर में घुसकर किया दुर्व्यवहार आैर अपहरण की कोशिश

2 min read
Google source verification
meerut

छात्रा ने जिन मनचलों की थाने में शिकायत की थी, योगी की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, हारकर उसने किया ये काम

मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था, कुछ दिन उसने काम किया है आैर अब यह स्क्वायड सिरे से गायब है। एेसे में पुलिस ने भी एेसे काम करने शुरू कर दिए हैं, जिससे प्रदेश की युवतियों आैर महिलाआें को शर्मसार होना पड़ रहा है। एेसा ही एक मामला मेरठ शहर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। इंटर कालेज में जाने वाली छात्रा से उसके मोहल्ले के युवक छेड़खानी करते थे, जब उसने इसका विरोध किया तो उसके घर पर हमला किया आैर छात्रा के पिता की बुरी पिटार्इ करते हुए उसका अपहरण का प्रयास किया आैर नाकाम रहने पर घर पर फायरिंग करते हुए भाग गए। छात्रा ने जब इसकी शिकायत कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की तो उसने जो किया वह हैरत कर देना वाला है।

यह भी पढ़ेंः सिपाही रिश्ता खत्म होने के बाद महिला कांस्टेबल को भेज रहा था एेसे मैसेज, अब दूसरी जगह तय शादी भी टूटने की कगार पर

आरोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ा

पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की तो पुलिस मौके पर पहुंची आैर वहां मौके से फायरिंग के कारण पांच खोखे भी बरामद किए। शिकायत पर पुलिस ने इनमें से एक आरोपी काे पकड़ भी लिया, लेकिन थाने ले जाकर छोड़ दिया। इससे छात्रा व उसके परिजन भयभीत हैं।

यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस की फजीहतः तीन स्थानों पर पुलिस के साथ मारपीट, बंधक बनाया, गाड़ी की चाबी निकाली, कुत्ते छोड़े आैर जानिए एक ही दिन में यहां क्या-क्या हुअा

छात्रा ने की अफसरों से शिकायत

पीड़ित छात्रा कंकरखेड़ा पुलिस के रवैए को देखते हुए एसएसपी आफिस पहुंची आैर पुलिस अफसरों से मिली। अपनी आपबीती बताते हुए वह रोने लगी। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में उसके मोहल्ले के दो युवक उसे परेशान करते हैं। रास्ता रोककर छेड़छाड़ करते हैं आैर उससे मोबाइल नंबर मांगते हैं। आरोपियों के खिलाफ उसने दस दिन पहले शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि इन युवकों के भय के कारण उसने पढ़ार्इ छोड़ दी है आैर वह स्कूल नहीं जा रही। इस पर पुलिस अफसरों ने कार्रवार्इ का आश्वासन देकर भेजा आैर आरोपी युवकों को तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग