
छात्रा ने जिन मनचलों की थाने में शिकायत की थी, योगी की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, हारकर उसने किया ये काम
मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था, कुछ दिन उसने काम किया है आैर अब यह स्क्वायड सिरे से गायब है। एेसे में पुलिस ने भी एेसे काम करने शुरू कर दिए हैं, जिससे प्रदेश की युवतियों आैर महिलाआें को शर्मसार होना पड़ रहा है। एेसा ही एक मामला मेरठ शहर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। इंटर कालेज में जाने वाली छात्रा से उसके मोहल्ले के युवक छेड़खानी करते थे, जब उसने इसका विरोध किया तो उसके घर पर हमला किया आैर छात्रा के पिता की बुरी पिटार्इ करते हुए उसका अपहरण का प्रयास किया आैर नाकाम रहने पर घर पर फायरिंग करते हुए भाग गए। छात्रा ने जब इसकी शिकायत कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की तो उसने जो किया वह हैरत कर देना वाला है।
आरोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ा
पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की तो पुलिस मौके पर पहुंची आैर वहां मौके से फायरिंग के कारण पांच खोखे भी बरामद किए। शिकायत पर पुलिस ने इनमें से एक आरोपी काे पकड़ भी लिया, लेकिन थाने ले जाकर छोड़ दिया। इससे छात्रा व उसके परिजन भयभीत हैं।
छात्रा ने की अफसरों से शिकायत
पीड़ित छात्रा कंकरखेड़ा पुलिस के रवैए को देखते हुए एसएसपी आफिस पहुंची आैर पुलिस अफसरों से मिली। अपनी आपबीती बताते हुए वह रोने लगी। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में उसके मोहल्ले के दो युवक उसे परेशान करते हैं। रास्ता रोककर छेड़छाड़ करते हैं आैर उससे मोबाइल नंबर मांगते हैं। आरोपियों के खिलाफ उसने दस दिन पहले शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि इन युवकों के भय के कारण उसने पढ़ार्इ छोड़ दी है आैर वह स्कूल नहीं जा रही। इस पर पुलिस अफसरों ने कार्रवार्इ का आश्वासन देकर भेजा आैर आरोपी युवकों को तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
Published on:
14 Nov 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
