
गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे शिवम मावी
आईपीएल में शिवम मावी गुजरात टाइटंस की तरफ से अपने खेल का हुनर दिखाएंगे। कोच्चि में आयोजित आईपीएल नीलामी में मेरठ के सीना गांव निवासी शिवम मावी 15 गुना महंगे बिके। शिवम मावी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। 42 बोली लगने के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में मेरठ के पांच और खिलाड़ियों को काफी उम्मीद थी लेकिन उनके हाथ निराशा लगी।
आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से कॅरिअर की शुरुआत
इससे पहले शिवम मावी ने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से कॅरिअर की शुरुआत की थी। इस बार मेरठ के शिवम मावी अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर गुजरात टाइटंस में 6 करोड़ रुपए में अपनी बोली लगवाने में कामयाब रहे।
आईपीएल 2018 में पहली बार शिवम मावी को कोलकाता ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। चार साल लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने के बाद 2022 में इसी टीम ने 7 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन कोलकाता ने अब उन्हें रिलीज कर दिया। शिवम के पिता पंकज मावी ने बताया कि उनकी पैदाइश मेरठ के सीना गांव में हुई। इसके बाद वह वर्ष 2000 में नोएडा रहने लगे। शिवम की एंट्री नोएडा से ही हुई है।
मेरठ के इन खिलाड़ियों की नहीं लगी बोली
मेरठ के पांच खिलाड़ियों की कोई बोली नहीं लगी। जिससे उनके हाथ निराशा लगी है। इनमें प्रियम गर्ग भी शामिल हैं। आईपीएल के तीन सीजन से प्रियम गर्ग हैदराबाद सनराइजर्स की टीम की तरफ से खेले। लेकिन हैदराबाद ने लगातार उन्हें मौके दिए, लेकिन उनके बल्ले से एक या दो पारियों को छोड़ रन नहीं निकले।
इसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 में बाहर बैठना पड़ेगा। बल्लेबाज व गेंदबाज सौरभ कुमार को खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा तीन नए खिलाड़ी पूर्णांक त्यागी, समीर रिजवी व शिवम चौधरी की बोली भी नहीं लगी। इन तीनों को पहले ही शॉर्ट लिस्टिड कर दिया गया।
Published on:
24 Dec 2022 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
