
गोकशी की घटना रोकने में नाकामी पर मेरठ एसएसपी ने पुलिस चौकी को किया सस्पेंड
cow slaughter in Meerut जिले के ग्रामीण इलाकों में गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही पुलिस पर मेरठ एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सरूरपुर की हर्रा पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस चौकी इंचार्ज और उसमें तैनात चार सिपाहियों को सस्पेंड किया है। बता दें कि थाना सरूरपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार केा फिर से गोकशी की घटना सामने आने के बाद आक्रोशित विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में करीब पांच घंटे धरना दिया था। देर रात एसएसपी ने एक्शन लेते हुए इस मामले में हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार सहित चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
सरूरपुर थाने में घरने पर बैठे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं केा एसपी देहात केशव कुमार ने काफी समझाया और उनके आश्वासन पर ही धरना समाप्त हुआ था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर जन्माष्टमी के दिन थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया। जंगल में चारा लेने गई महिलाओं ने गोवंश के अवशेष पड़े देखे तो इसकी जानकारी गांव में आकर दी। इसके बाद फिर से हिंदू संगठन के लोग थाने पर पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि जन्माष्टमी के दिन गोकशी करने वाले लोग थाना पुलिस के साथ ही हिंदू संगठन के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बार हिंदू संगठन के लोग एसएसपी को मौके पर बुलाने और थाना पुलिस को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए। वहीं, सीओ सरधना आरपी शाही ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है। इस मामले में एसएसपी ने एक्शन लेते हुए हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार समेत चार सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
Updated on:
20 Aug 2022 04:04 pm
Published on:
20 Aug 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
