24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP STF: ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते तीन साल्वर एसटीएफ ने किए अरेस्ट, बिहार से यूपी तक फैला जाल

UP STF: यूपी एसटीएफ ने ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते तीन साल्वर अरेस्ट किए हैं। साल्वरों से हुई पूछताछ में उन्होंने बडे़ राज खोले। साल्वर गैंग का नेटवर्क बिहार से लेकर यूपी और अन्य राज्यों तक फैला है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 28, 2023

UP STF: ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते तीन साल्वर एसटीएफ ने किए अरेस्ट, बिहार से यूपी तक फैला जाल

ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते तीन साल्वर एसटीएफ ने किए अरेस्ट

UP STF: यूपी एसटीएफ ने ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते तीन साल्वर विभिन्न जिलों से अरेस्ट किए हैं। तीनों साल्वर ग्रामी विकास अधिकारी की परीक्षा देते हुए अरेस्ट हुए हैं। अरेस्ट हुए साल्वरों ने बडे़ राज उगले हैं। अरेस्ट साल्वरों से सात प्रवेश पत्र और तीन आधार कार्ड बरामद हुए हैं। साल्वर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट किए गए तो पूछताछ में बड़े राज सामने आ गए। एसटीएफ ने ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में रकम लेकर सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि दो आरोपी बिहार के नालंदा निवासी सतेंद्र और बिजनौर के मकसूदपुर निवासी देवेंद्र सिंह को मुरादनगर की ओर्डिनेंस फैक्टरी के पास से कार समेत पकड़ा गया।

तीसरे आरोपी बिजनौर के बुंद्राकलां निवासी गौरव कुमार को मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज से अरेस्ट किया गया। तीनों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। इनके पास से सात प्रवेश पत्र, तीन आधार कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

इस तरह सॉल्व कराते हैं पेपर
पूछताछ में आरोपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में दूसरे अभ्यर्थियों को बैठाने का काम करता है। उनके आधार कार्ड पर फोटो मिक्सिंग और नाम बदल दिए जाते हैं। पटना निवासी सचिन उसका परिचित है। वह सचिन के मोबाइल पर परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड भेजता है। इसके बाद सचिन उतने ही सॉल्वर भेज देता है। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में भूपेंद्र सिंह, पंकज कुमार, जागेश कुमार के स्थान पर सॉल्वर भेजने के लिए 24 जून को वाट्सएप पर बातचीत की थी। सचिन और उसके साथी राहुल से बातचीत के बाद उन्होंने 25 जून को तीन सॉल्वर गाजियाबाद भेज दिए।

सॉल्वर चंदन को महीपाल सिंह के स्थान पर परीक्षा केंद्र ज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल मुरादनगर, सॉल्वर अंकुर को मोहन सिंह के स्थान पर परीक्षा केंद्र सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज दयानंद नगर गाजियाबाद में बैठाया जाना था। तीसरे सॉल्वर सतेंद्र को ज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल मुरादनगर में बैठाना था। उनके प्रवेश पत्र देवेंद्र के मोबाइल में मिले। पेपर सॉल्व कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी एक लाख रुपये लिए जाते थे। इसमें 50 हजार रुपये देवेंद्र रखता था और बाकी 50 हजार सचिन और राहुल को देता था।


यह भी पढ़ें : Bakrid 2023: हिंदू संगठन का एलान-सड़क पर हुई ईद की नमाज तो उसी जगह होगा सुंदरकांड पाठ

क्राइम ब्रांच और लालकुर्ती पुलिस ने एक दबोचा
इसके अलावा क्राइम ब्रांच और लालकुर्ती थाना पुलिस ने रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज से मनीष कुमार को पकड़ा, जो रामपुर के खेड़ा निवासी सुनील कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस मामले में प्रधानाचार्य डॉ. रजनी रानी ने केस दर्ज कराया है।