
CBSE Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार सुबह कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में राधिका सिंघल ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है।
राधिक सिंघल मेरठ जागृति विहार में केएल इंटरनेशनल की छात्रा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शास्त्रीनगर की मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की इंशा अंसारी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
केएल की राधिका सिंघल को चार विषयों में 100-100 अंक मिले हैं। जबकि उसको राजनीति में 98 अंक मिले हैं। राधिका मानविकी वर्ग की छात्रा है।
जानकारी के अनुसार, मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर की छात्रा इंशा अंसारी को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह ह्यूमैनिटीज की छात्रा हैं। उन्हें हिंदी में 95 अंक और बाकी सभी विषयों में पूरे 100 अंक मिले हैं।
बिजनौर में आधारशिला द स्कूल की छात्रा कनिका ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि डीडीपीएस स्कूल की छात्रा माही ने पीसीबी ग्रुप में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सीबीएसई आर आर पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा कनिष्का त्यागी ने मैथ ग्रुप में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
छात्र आज सुबह से ही अपने नतीजे देखने के लिए काफी उत्साहित थे। 15 फरवरी से पांच अप्रैल के बीच हुई सीबीएसई परीक्षाओं में मेरठ से कक्षा 12वीं के कुल 12,524 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
बता दें कि शामली जनपद में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रतीक ने 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। यह कला वर्ग का छात्र है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, जारी परिणामों में परिवर्तन हो सकता है।
Published on:
12 May 2023 02:26 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
