22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मौसम ने तोड़ा 23 साल का रिकार्ड, आज इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

इस बार मई के महीने में मौसम ने पिछले 23 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पहले मई 2000 में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 03, 2023

Weather Update: मौसम ने तोड़ा 23 साल का रिकार्ड, आज इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

हल्की बूंदाबांदी के आसार

मई के पहले दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे मौसम में परिवर्तन हुआ है।

मई के महीने में मेरठ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान इस समय 22.1 डिग्री है।

तापमान में गिरावट आने से मई के पहले दिन फरवरी जैसी ठंड का अहसास लोगों को हुआ है। इससे पहले मई 2000 में न्यूनतम औसत तापमान 21.4 डिग्री दज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले 23 साल ऐसे हालात अब बने हैं।

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि अभी दो दिन इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। बारिश से गिरे तापमान ने ठंड का अहसास कराया है।

यह भी पढ़ें : Meerut News: मतगणना स्थल पर लगेंगे CCTV कैमरे, DM ने किया कताई मिल का निरीक्षण

मंगलवार को दिन का तापमान 27.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। अप्रैल के शुरूआती दिनों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया था। 20 अप्रैल के बाद से आए मौसम में बदलाव से तापमान कम हुआ है।

दरअसल, मार्च माह के अंत तक तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया था। अप्रैल माह के शुरुआती दिनों से गर्मी ने प्रचंड रुप दिखाया और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था।

शनिवार की रात से शहर से लेकर देहात तक बारिश हो रही है। सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहे और मौसम काफी अच्छा रहा। आज बुधवार को भी हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

मेरठ और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज ठंडी हवाएं चलेंगी। जिससे दिन भर मौसम अच्छा रहने का अनुमान है।