29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट पर एेसा फंसा युवक कि पुलिस आॅफिस के चक्कर काट रहा अब, जानिए यह पूरा मामला

पुलिस ने देश-विदेश के गिरोह पर जताया अंदेशा, जांच शुरू की

2 min read
Google source verification
meerut

लंदन की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट पर एेसा फंसा युवक कि पुलिस आॅफिस के चक्कर काट रहा अब, जानिए यह पूरा मामला

मेरठ। मेरठ हस्तिनापुर निवासी एक युवक विदेशी लड़की के इश्क में ऐसा फंसा कि वह सब कुछ भूल बैठा। जब उसे होश आया तो वह अपना सब कुछ गवां बैठा था। रुपये-पैसे तो गवाए ही, अब लंदन की फेसबुक गर्लफ्रेंड का नंबर भी बंद आ रहा है। परेशान युवक ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। युवक को अब पता चला कि वह आनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। विदेशी लड़कियां अब भारत के लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर रही हैं। मेरठ में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दो मामले उजागर हो चुके हैं। जिसमें विदेशी लड़कियों ने यहां के लड़कों को पहले अपना फ्रैंड बनाया और उसके बाद लाखों ठग लिए। कुछ माह पहले जागृति विहार एक चिकित्सक के साथ भी ऐसा हो चुका है। भारतीय लड़के अब फेसबुक पर हनीट्रैप का शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सात साल बाद भरी पंचायत में जाकर पत्नी को बाेला तीन बार तलाक तो सभी रह गए दंग

गिफ्ट भेजने के नाम पर की पांच लाख की ठगी

लंदन निवासी एक विदेशी लड़की ने हस्तिनापुर के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर पांच लाख 49 हजार रुपये की ठगी कर ली। फेसबुक हनीट्रैप का शिकार रोहित ने बताया कि अधिकांश रुपये उसने इंडियन बैंकों में रमन नाम के युवक के खाते में जमा कराई है।

यह भी पढ़ेंः यूपी केे इस शहर में जानवर के कारण पलायन की दी चेतावनी

एसएसपी से की ठगी की शिकायत

एसएसपी कार्यालय पहुंचा रोहित जो हस्तिनापुर की सी ब्लाक कालोनी में रहता है। उसने बताया कि बीती दो जुलाई को उसके पास लंदन निवासी जूलिया मोरगन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। जूलिया मोरगन ने उससे बातचीत शुरू की। जूलिया ने रोहित को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। लंदन निवासी जूलिया ने एक दिन उसे फेसबुक पर मैसेज किया कि प्रमोशन होना है और इसके लिए उसे 25 हजार रुपये चाहिए। रोहित ने जूलिया के बताए बैंक एंकाउट नंबर पर रुपये डाल दिए। यह एंकाउट नंबर मुंबई के पीएनबी बैंक का था। जूलिया ने रोहित से कहा कि उसका प्रमोशन हो गया और वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है। इसके बाद जूलिया ने उसे बताया कि गिफ्ट में उसके लिए टेबलेट, आईफोन, सोने की अंगूठी के अलावा 35 हजार पाउंड नकद है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुए बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला

कस्टम विभाग के नाम जमा कराए रुपये

रोहित के पास सात जुलाई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से इंडियन नंबर से फोन आया कि उसका एक पार्सल कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है। उसे 80 हजार रुपये जमा करने होंगे। पीड़ित रोहित ने यह रकम भी बताए गए एकांउट नंबर में जमा कर दी। इसी तरह उसने कस्टम विभाग के नाम पर अलग-अलग हिस्सों में 5.49 लाख की रकम जमा कर दी। वह अभी तक गिफ्ट का इंतजार कर रहा है, लेकिन वह उसे नहीं मिला। अब उसकी लंदन की दोस्त जूलिया का नंबर भी बंद आ रहा है। जूलिया ने उसे फेसबुक आईडी पर भी ब्लाक कर दिया है।

मुंबई और विदेश से संचालित हो रहा गिरोह

एसएसपी कार्यालय में शिकायत सुन रहे क्राइम ब्रांच के एएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि इस तरह के गिरोह मुंबई और विदेश से संचालित होते हैं। गिरोह का नेटवर्क विदेश तक फैला है। गिरोह में विदेशी लड़कियां होती हैं, जो शिकार फंसाने का काम करती है।

Story Loader