11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल की कीमत में उछाल, जाने कितना बढ़ा दाम

मेंथा ऑयल के दाम में आज फिर उछाल आया है। आज मेंथा ऑयल का दाम 1040 रुपए प्रति किलोग्राम है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 26, 2023

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल की कीमत में उछाल, जाने कितना बढ़ा दाम

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल की कीमत में उछाल, जाने कितना बढ़ा दाम

मेंथा ऑयल के दाम रोज घट-बढ़ रहे हैं। शनिवार को मेंथा ऑयल के दाम 1024.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद ह हुए। आज रविवार को मेंथा ऑयल का दाम 15.50 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गया है।


यह भी पढ़ें : सोने-चांदी की कीमत पर ब्रेक, जानिए यूपी सराफा बाजार का हाल

इस बढ़त के साथ मेंथा ऑयल का दाम आज 1040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। आज मेंथा ऑयल का दाम 1039 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। जो कि खुलने के कुछ ही देर बाद एक रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गया।

शनिवार को मेंथा ऑयल का दाम 1010 रुपए पर खुला था। जो दिन में काफी उतार चढ़ाव के बाद 1024.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।


यह भी पढ़ें : मेरठ का औसत तापमान चार डिग्री बढ़ा, आज इन जिलों में गर्मी बढ़ने के आसार


बता दें कि इस बार मेंथा ऑयल की फसल काफी अच्छी हुई है। जिसका लाभ मेंथा ऑयल निवेशकों को मिल सकता है। यूपी के बाराबंकी और संभल जिले में मेंथा ऑयल की खेती बड़े पैमाने पर होती है।

यूपी के संभल से मेंथा ऑयल का दाम निर्धारित होता है। मेंथा ऑयल में अन्य धातुओं की अपेक्षा अच्छा मुनाफा निवेशकों को इस समय मिल रहा है।