27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट यूपी-एनसीआर में इन तीन दिन आएगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आैर बर्फबारी का असर पड़ेगा मैदानी इलाकों में  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में इन तीन दिन आएगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मेरठ। सर्दी की शुरुआत में मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाए थे, उनसे ज्यादा सर्दी इस बार पड़ रही है। सर्दी शुरु होने तक मौसम विभाग का एक-एक पूर्वानुमान सटीक बैठ रहा था। सर्दी भी जब शुरू हुर्इ तो पूर्वानुमान था कि इस बार सर्दी कुछ ज्यादा रहेगी, लेकिन यह सर्दी इतनी बढ़ जाएगी। ये किसी ने नहीं सोचा था। अगर हर महीने की सर्दी पर नजर दौड़ाएं तो मेरठ में दिसंबर की सर्दी पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा रही। मौसम वैज्ञानिकों ने अब नए साल की शुरुआत में बारिश होने की संभावना जतार्इ है।

यह भी देखेंः VIDEO: कुछ लोग जंगल में जुटे हुए थे गोकशी करने के लिए, फिर हुआ ये काम

मौसम विभाग की ये चेतावनी

कृषि प्रणाली संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि उत्तरी भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश आैर बर्फबारी होगी। इसके चलते वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में बारिश की संभावना बन रही है। संभवतः चार, पांच आैर छह जनवरी को बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

पांच साल का टूटा रिकार्ड

हर साल सर्दी अपना रिकार्ड तोड़ती आयी है, लेकिन 2018 में मौसम में जितना बदलाव देखा, वैसा कभी नहीं हुआ। इसलिए माना भी जा रहा था कि इस बार की सर्दी ज्यादा रहेगी, लेकिन यह सर्दी पांच साल का रिकार्ड भी तोड़ेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। दिसंबर 2018 में मेरठ आैर आसपास का आैसतन न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा है। मतलब पिछले पांच वर्षों के न्यनूतम तापमान से एक डिग्री कम रहा है। इससे कम 2012 में दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा था।