
मौसम विभाग की फिर चेतावनी- इन तीन दिनों में फिर होगी तेेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले, हफ्तेभर रहेगा एेसा मौसम
मेरठ। महीनेभर से मौसम में जिस तरह बदलाव हुआ है, उसे देखते हुए लग रहा था कि बसंत पंचमी के बाद मौसम बेहतर होगा आैर ठिठुरन से निजात मिलेगी, लेकिन अभी मौसम में बदलाव होना फिर बाकी है। अगले सप्ताह मौसम फिर बदलेगा आैर ठंड फिर बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बसंत पंचमी के बाद से मौसम फिर बदलने जा रहा है आैर यह हफ्तेभर एेसा ही रहेगा। इस दौरान दिन आैर रात के तापमान में कमी आएगी। इन दिनों में घने बादल छाए रहेंगे आैर वेस्ट यूपी-एनसीआर में तेज बारिश भी होगी।
13 से 15 फरवरी तक फिर बारिश
सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम कार्यालय के अनुसार 12 से 17 फरवरी तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान नए पश्चिम विक्षोभ बनने के कारण उत्तरी क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में मौसम का असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ेगा। इसलिए 13, 14 आैर 15 फरवरी को तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।
पिछले महीने की बारिश के बाद मौसम
21 से 23 जनवरी को हुर्इ तेज बारिश के बाद से वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में ठंडक बढ़ गर्इ है। आसमान में घने बादलों से दिन व रात के तापमान में अंतर आया है। हर वर्ष बसंत पंचमी के बाद मौसम में बदलाव आता है, लेकिन इस बार बारिश, आेले आैर ठंडी हवाएं चलने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। मौसम कार्यालय की मानें तो 12 फरवरी मंगलवार से लेकर रविवार तक घने बादल छाए रहेंगे आैर बुधवार की रात से शुक्रवार की रात तक वेस्ट यूपी-एनसीआर में बारिश के साथ आेले पड़ेंगे, जिससे सर्दी बढ़ जाएगी।
Published on:
11 Feb 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
